मुंबई के इस्कॉन मंदिर में ठहरी एक अमेरिकी युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. 24 साल की इस युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो सवाल उठा कि इस मामले का आरोपी कौन है. पुलिस ने इस मामले में एक बडे़ अभिनेता के बेटे से पूछताछ की है. 24 साल की एक अमेरिकी टूरिस्ट के संगीन इल्जामों के दायरे में मंदिर और थाने के बाद अब बॉलीवुड भी है.
अमेरिका में इवेंट मैनेजमेंट चलाने वाली महिला मुंबई के जुहू में इसी इस्कॉन मंदिर में ठहरी थी. उसने इल्जाम लगाया कि रविवार को उसके साथ किसी ने बलात्कार करने की कोशिश की. लेकिन सिक्युरिटी अलार्म बजाते ही वो भाग निकला. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने इस्कॉन मंदिर को क्लीन चिट दे दी.
लेकिन पुलिस को जांच का कोई सिरा नजर नहीं आ रहा. अमेरिकी महिला इस्कॉन मंदिर के 401 नंबर कमरे में ठहरी थी और उसके बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फाइल करप्ट हो चुकी है. जबकि पुलिस मुंबई में महिला के दोस्तों से पूछताछ शुरू कर चुकी है और इनमें साठ के दशक के एक अभिनेता का बेटा भी है. अमेरिकी टूरिस्ट को मंदिर में एक हफ्ते तक रुकना था, लेकिन वारदात से डरकर चार दिन बाद वो परिसर छोड़कर चली गई. जबकि पुलिस कई सवालों से जूझ रही है.
टूरिस्ट ने पुलिस से पहले बलात्कार की शिकायत की थी, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में इसकी पुष्टि ना होने के बाद कहा कि उस दिन वो सुध बुध खो बैठी थी, इसलिए उसे पता नहीं चला. टूरिस्ट के इस दावे के बाद पुलिस ने बलात्कार की कोशिश का मामला दर्ज करके उसके दोस्तों से पूछताछ शुरू कर दी.
आज तक ब्यूरो