घने कोहरे में मालगाड़ी से जा टकराई लोकमान्य एक्सप्रेस, ऐसे हुआ हादसा

लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ने एक मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मारी जिसके बाद ट्रेन के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा करीब सुबह सात बजे हुआ और उस वक्त यहां काफी कोहरा था जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी.

Advertisement
हादसाग्रस्त ट्रेन हादसाग्रस्त ट्रेन

आशीष पांडेय

  • भुवनेश्वर,
  • 16 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

कटक के नरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है. हालांकि, सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया है. हादसे में 40 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

ऐसे हुआ हादसा

लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ने एक मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मारी जिसके बाद ट्रेन के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा करीब सुबह सात बजे हुआ और उस वक्त यहां काफी कोहरा था जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में करीब 40 मुसाफिर घायल हुए हैं जिनमें 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है. ट्रेन मुंबई से भुवनेश्वर की ओर जा रही थी और यह हादसा नेरगुंडी के पास हुआ है.

जानकारी के मुताबिक घने कोहरे की वजह से ट्रेन के ड्राइवर को खड़ी हुई मालमाड़ी नहीं दिखी और उसके गार्ड वैन से जाकर यह ट्रेन टकरा गई. इस टक्कर के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया और तत्काल मौके पर बचाव दल के लोग पहुंचान शुरू गए जिसके बाद घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाना गया है. 

Advertisement

घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर रेलवे के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं. वहीं घना कोहरा होने की वजह से राहत और बचाव कार्यों में थोड़ी परेशानी हो रही है. रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं, कटक का नंबर 0671-1072 और खुड़दा रोड का हेल्पलाइन नंबर .0674-1072 है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement