चेन्नई एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह को एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया. चेन्नई में इंडिगो एयरलाइंस की बस मुसाफिरों को फ्लाइट तक पहुंचाकर लौट रही थी कि अचानक बस में भीषण आग लग गई.
दरअसल, यात्रियों को छोड़कर लौट रही बस खाली थी जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बस के ड्राइवर ने बस से कूदकर जान बचाई. इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए.
गौरतलब है कि गुरुवार को मुंबई के पब में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई है. मुंबई हादसे की जांच शुरू हो गई है. शुरुआती जांच में बीएमसी के 5 अफसरों पर गाज गिरी है जबकि एक का तबादला कर दिया गया है.
सना जैदी