स्पेशल ट्रेन के AC कोच में नहीं होगी कंबल की जरूरत, रेलवे ने की ये तैयारी

रेलवे ने चुनिंदा मार्गों पर चलने वाली इन वातानुकूलित (एसी) ट्रेनों में सफर को लेकर कुछ दिशा निर्देश दिए हैं. जिसमें कहा गया है कि इन स्पेशल एसी ट्रेनों में यात्रियों को रेलवे की ओर से कंबल, चादर, तौलिया आदि मुहैया नहीं कराया जाएगा.

Advertisement
ट्रेन में यात्रियों को नहीं मिलेगा कंबल (फाइल फोटो-PTI) ट्रेन में यात्रियों को नहीं मिलेगा कंबल (फाइल फोटो-PTI)

आशीष पांडेय

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

  • लॉकडाउन के बीच रेलवे ने 15 शहरों के लिए चलाईं 30 ट्रेनें
  • सफर से पहले यात्रियों के लिए रेलवे ने जारी की गाइडलाइन

देश में कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने आंशिक रूप से रेल सेवा बहाल कर दी है. भारतीय रेलवे ने 12 मई से 15 अप और 15 डाउन यानी 30 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये सभी ट्रेनें राजधानी की एसी ट्रेनें हैं. जिनमें सेंट्रलाइज्‍ड एसी कोच हैं.

Advertisement

इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने कई प्रकार की गाइडलाइंस जारी की हैं, साथ ही कुछ स्पष्टीकरण भी दिया है. रेलवे ने चुनिंदा मार्गों पर चलने वाली इन वातानुकूलित (एसी) ट्रेनों में सफर को लेकर कुछ दिशा निर्देश दिए हैं. जिसमें कहा गया है कि इन स्पेशल एसी ट्रेनों में यात्रियों को रेलवे की ओर से कंबल, चादर, तौलिया आदि मुहैया नहीं कराया जाएगा.

ऐसे में सवाल था कि क्‍या यात्रियों को सफर में अपने साथ कंबल लेकर जाना होगा. साथ ही सवाल ये भी था कि कोरोना संकट के बीच एसी ट्रेन से सफर करना सुरक्षित है या नहीं. क्योंकि स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों के मुताबिक, सेंट्रलाइज्‍ड एसी से संक्रमण का खतरा ज्‍यादा है.

नई दिल्ली से 15 शहरों के लिए चलेंगी ट्रेनें, जानें स्टेशन पर क्या हैं तैयारियां

Advertisement

इस बारे में रेलवे की ओर से कहा गया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार, ट्रेनों के कोच में सेंट्रलाइज्‍ड एसी स्वीकार्य है, बशर्ते एसी कोच के अंदर एक घंटे में 12 बार वायु परिवर्तन हो. भारतीय रेलवे के एसी कोचों के आरएमपीयू सिस्टम को हायर एयर रिप्लेसमेंट के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है.

रेलवे की ओर से सुनिश्चित किया जा रहा है कि RMPU सिस्टम स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक एक घंटे में 12 बार एयर रिप्लेस करे. आम तौर पर रेलवे कोच की एसी का ये सिस्टम एक घंटे में 5 बार एयर रिप्लेस करता है.

रेलवे की ओर से कहा गया कि ट्रेनों में कंबल नहीं दिए जा रहे हैं, इसलिए एसी कोच के तापमान को सामान्य 23 डिग्री से बढ़ाकर 25 डिग्री सेंटीग्रेड कर दिया गया है. इन दोनों तरीकों से यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा प्रदान करने की कोशिश की गई है. हालांकि, रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह सहयोग करें और यात्रा से बचें. बता दें कि रेलवे की और से स्टेशनों से लेकर ट्रेन के अंदर तक सोशल डिस्टेंसिंग समेत तमाम बातों का ख्याल रखा जा रहा है.

UP: रेलवे स्टेशनों पर होगी यात्रियों की जांच, DM कराएंगे घर जाने का इंतजाम

Advertisement

किन 15 शहरों के लिए चलीं ट्रेनें?

भारतीय रेलवे के मुताबिक 12 मई को नई दिल्ली से 15 शहरों के लिए ट्रेनें चलेंगी. जो नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मड़गांव, मुबंई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलेंगी. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को देखते हु देश में जारी लॉकडाउन की वजह से रेलवे ने 25 मार्च से सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement