रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान रूसी सेना में भर्ती एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य भारतीय घायल हो गया. मृतक और घायल दोनों केरल के निवासी हैं. इस मामले को लेकर भारत ने रूस के सामने कड़ी आपत्ति जताई है.
विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रंधीर जयसवाल ने मंगलवार को बताया, केरल के एक भारतीय नागरिक, जिन्हें रूसी सेना में भर्ती किया गया था, उसकी मौत हो गई है. एक अन्य भारतीय नागरिक घायल है और मॉस्को के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
रूस-यूक्रेन युद्ध में भारतीय की मौत
प्रवक्ता रंधीर जयसवाल ने कहा कि मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास दोनों भारतीयों के परिवारों के संपर्क में है और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. मृतक का शव जल्द से जल्द भारत लाने के लिए रूसी अधिकारियों से संपर्क किया गया है. इसके अलावा, घायल व्यक्ति की जल्द रिहाई और भारत वापसी की मांग भी की गई है.
भारतीय दूतावास दोनों परिवारों से संपर्क में
भारत ने रूस से यह भी आग्रह किया है कि रूसी सेना में शामिल अन्य भारतीय नागरिकों को जल्द रिहा किया जाए. यह मामला मॉस्को में रूसी अधिकारियों और नई दिल्ली में रूसी दूतावास के साथ गंभीरता से उठाया गया है. रूस-यूक्रेन युद्ध में भारतीय नागरिकों की भागीदारी को लेकर भारत पहले भी अपनी चिंताओं को व्यक्त कर चुका है.
aajtak.in