19 राज्यों की जेल 100% क्षमता से ज्यादा भरीं, 1 लाख लोगों पर 33 कैदी

देश भर के 19 राज्यों की जेल अपनी 100 फीसदी क्षमता से ज्यादा भरी हैं. इन जेलों में 67.7 फीसदी वो कैदी हैं, जो अंडरट्रायल हैं. यानी जिनका केस या तो अभी सुना जा रहा है. या उनके आरोपों की जांच चल रही है.

Advertisement
इंडिया जस्टिस रिपोर्ट के मुताबिक देश की जेलें अपनी कुल क्षमता से ज्यादा भरी हैं. (फोटोः रॉयटर्स) इंडिया जस्टिस रिपोर्ट के मुताबिक देश की जेलें अपनी कुल क्षमता से ज्यादा भरी हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

ऋचीक मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

  • राष्ट्रीय स्तर पर जेल ऑक्यूपेंसी 114%
  • देश भर में अभी 4 लाख से ज्यादा कैदी

देश भर के 19 राज्यों की जेल अपनी 100 फीसदी क्षमता से ज्यादा भरी हैं. इन जेलों में 67.7 फीसदी वो कैदी हैं, जो अंडरट्रायल हैं. यानी जिनका केस या तो अभी सुना जा रहा है. या उनके आरोपों की जांच चल रही है. आश्चर्यजनक बात ये है कि एक दशक पहले भी जेलों में 66 फीसदी अंडरट्रायल कैदी बंद थे. पूरे दस साल बाद भी अंडरट्रायल कैदियों की संख्या कम होने के बजाय बढ़ गई है.

Advertisement

देश की हर एक लाख की आबादी पर 33 लोग जेल में बंद हैं. हालांकि, यह ब्राजील और रूस जैसै ब्रिक्स देशों की तुलना में काफी कम है. वर्ष 2016 में राष्ट्रीय स्तर पर जेल की ऑक्यूपेंसी दर 114 फीसदी रही थी. देशभर की जेलों में इस समय चार लाख से अधिक कैदी बंद हैं. इनमें से करीब 67.7 फीसदी यानी करीब 2.70 लाख कैदी अंडरट्रायल हैं.

इंडिया जस्टिस रिपोर्ट-19: इंसाफ दिलाने में महाराष्ट्र नंबर-1, यूपी सबसे खराब राज्य

जेलों में स्वीकृत पदों में से करीब एक तिहाई पद खाली हैं

इंडिया जस्टिस रिपोर्ट के अनुसार जेलों की क्षमता के हिसाब से उनमें बंद कैदियों की संख्या बहुत अधिक पाई गई है. जबकि, जेल अधिकारी, कैडर कर्मचारी, सुधारक कर्मचारी, चिकित्साकर्मी और डॉक्टर सभी स्तरों पर कर्मचारियों की कमी पाई गई है. राष्ट्रीय स्तर पर जेलों में औसतन 33 से 38.5 फीसदी पद खाली हैं. दिसंबर 2012 से दिसंबर 2016 के बीच ये रिक्तियां 10 फीसदी बढ़ गईं. तीन राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को छोड़ दें तो वर्ष 2016 में सभी राज्यों में बहुत अधिक रिक्तियां पाई गईं.

Advertisement

इन 6 राज्यों की पुलिस में महिलाओं की भागीदारी 33% होने में लगेंगे 300 साल

21,650 कैदियों के लिए एक मनोविज्ञानी/मनोचिकित्सक

रिपोर्ट के अनुसार जेलों में कैदियों की काउंसिलिंग के लिए मनोविज्ञानी/मनोचिकित्सक को होना जरूरी है. ताकि उनमें मानसिक सुधार लाकर मुख्यधारा में शामिल किया जाए. मॉडल प्रिजन मैन्युअल 2016 के अनुसार हर 200 कैदियों के लिए एक सुधारक अधिकारी की नियुक्ति और प्रत्येक 500 कैदियों के लिए मनोवैज्ञानिक की नियुक्ति का सुझाव दिया है. 2016 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक 2033 कैदी के लिए एक कल्याण अधिकारी और 21,600 कैदियों के लिए एक मनोविज्ञानी नियक्त पाए गए.

इंडिया जस्टिस रिपोर्टः 4071 जजों के सर पर अदालत की छत ही नहीं है!

इंडिया जस्टिस रिपोर्ट तैयार करने वाली संस्थाएं

इंडिया जस्टिस रिपोर्ट टाटा ट्रस्ट्स, सेंटर फॉर सोशल जस्टिस, कॉमन कॉज, कॉमनवेल्थ ह्यूमन राइट्स इनिशिटिव, दक्ष, टीआईएसएस-प्रयास और विधि सेंटर फॉर लीगल पॉलिसी ने मिलकर बनाया है.

जस्टिस रिपोर्टः देश के शहरों में कम और गांवों में ज्यादा हैं पुलिस स्टेशन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement