ICICI बैंक लोन: वेणुगोपाल के करीबी और कोचर की कंपनी के निदेशक से CBI की पूछताछ

सूत्रों के मुताबिक पूंगलिया से 3250 करोड़ रुपये के ऋण के बारे में पूछताछ की गई जो आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वेणुगोपाल धूत को दिया गया था. इसके अलावा न्यूपावर लिमिटेड और वीडियोकॉन की वित्त व्यवस्था के रीस्ट्रक्चर के सिलसिले में भी सीबीआई ने पूछताछ की.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को आईसीआईसीआई बैंक लोन के संबंध में पंजीकृत प्रारंभिक जांच (पीई) के सिलसिले में वीडियोकॉन के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत के करीबी सहयोगी महेश चंद्र पूंगलिया से पूछताछ की. पहले वीडियोकॉन में काम कर चुके पूंगलिया सूत्रों के मुताबिक, 2009 के बाद से न्यूपोर्ट्स लिमिटेड के साथ जुड़े हुए हैं. न्यूपोर्ट्स लिमिटेड आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ और प्रबंध निदेशक चंदा कोचर के पति दीपक कोचर का है. जिनके ख़िलाफ़ सीबीआई जांच कर रही है.

Advertisement

सीबीआई के मुताबिक़ पूंगलिया पहले वीडियोकॉन में कर्मचारी थे और फिर वीडियोकॉन को परामर्श सेवाएं देने का काम करते थे. वह न्यू पावर रीन्यूएबल प्राइवेट लिमिटेड में भी निदेशक हैं.

सूत्रों के मुताबिक पूंगलिया से 3250 करोड़ रुपये के ऋण के बारे में पूछताछ की गई जो आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वेणुगोपाल धूत को दिया गया था. इसके अलावा न्यूपावर लिमिटेड और वीडियोकॉन की वित्त व्यवस्था के रीस्ट्रक्चर के सिलसिले में भी सीबीआई ने पूछताछ की.

पूंगलिया के अलावा, सीबीआई ने शनिवार को आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ और प्रबंध निदेशक चंदा कोचर के देवर राजीव कोचर से लगातार तीसरे दिन भी पूछताछ की. 2012 में वीडियोकॉन ग्रुप को बैंक के 3,250 करोड़ रुपये के ऋण के संबंध में शुक्रवार को कोचर से आठ घंटे तक सवाल किए गए थे.

राजीव से गुरुवार को उनके भाई, दीपक कोचर और वीडियोकॉन के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत से पूछताछ के सिलसिले में छह घंटे तक पूछताछ की थी. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई के पास मामले में दस्तावेजी साक्ष्य हैं, जिनके आधार पर लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

राजीव कोचर सिंगापुर स्थित अविस्ता सलाहकार समूह के संस्थापक हैं. अब तक पूछताछ में, राजीव को वीडियोकॉन को ऋण के पुनर्गठन के विभिन्न पहलुओं के बारे में पूछा गया है. अविस्ता सलाहकार के संस्थापक को आईसीआईसीआई बैंक से दिए गए ऋण के संबंध में वीडियोकॉन की मदद के बारे में पूछा गया था, जो 20 बैंकों के कंसोर्टियम द्वारा वेणुगोपाल धूत समूह को दिए गए 400 अरब डॉलर के क्रेडिट का हिस्सा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement