तकनीकी खराबी के बाद तिरुपति लौटी हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E 6591 में तकनीकी खराबी आने के बाद फ्लाइट की तिरुपति में इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी. ये फ्लाइट तिरुपति से हैदराबाद जा रही थी. एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल विमान की जांच की जा रही है और सभी यात्रियों को उनकी पसंद के अनुसार अगली उपलब्ध फ्लाइट्स में समायोजित किया गया.

Advertisement
तिरुपति में इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग. (Photo: ITG) तिरुपति में इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग. (Photo: ITG)

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

तिरुपति से हैदराबाद जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E 6591 में एक मामूली तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद तिरुपति लौटाने का फैसला किया, जहां सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.

इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि 20 जुलाई को तिरुपति से हैदराबाद फ्लाइट 6E 6591 में एक मामूली तकनीकी खराबी के कारण पायलटों ने विमान को वापस तिरुपति लौटाने का फैसला किया. हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं. फिलहाल विमान की जांच की जारी है.

Advertisement

एयरलाइंस प्रवक्ता ने ये भी कहा, विमान को दोबारा परिचालन में लाने से पहले आवश्यक जांच की जाएगी.  इंडिगो ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया और उनकी सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. 

एयरलाइंस का कहना है कि सभी यात्रियों को रिफ्रेशमेंट और होटल आवास की सुविधा प्रदान की गई है. साथ ही सभी यात्रियों को उनकी पसंद के अनुसार अगली उपलब्ध फ्लाइट्स में समायोजित किया गया है या फ्लाइट कैंसिल के बदले यात्रियों को रिफंड भी दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement