इंडिया गेट के पास टैंकर में लगी आग, ड्राइवर की मौत

दिल्‍ली में इंडिया गेट के पास बीकानेर हाउस के सामने रविवार देर रात एक टैंकर डीवाइडर से टकराकर पलट गया और टैंकर के पलटते ही उसमें आग लग गई.

Advertisement

आज तक ब्‍यूरो

  • नई दिल्‍ली,
  • 29 दिसंबर 2008,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

दिल्‍ली में इंडिया गेट के पास बीकानेर हाउस के सामने रविवार देर रात एक टैंकर डीवाइडर से टकराकर पलट गया और टैंकर के पलटते ही उसमें आग लग गई. टैंकर के ड्राइवर को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ है जब 26 जनवरी को लेकर इंडिया गेट के आस पास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्‍त हैं.

बताया जाता है कि टैंकर में डीजल भरा था और ये डीजल सड़क पर चारों ओर फैल गया. डीजल के सड़क पर फैलते ही उसमें से लपटें उठने लगीं और इंडिया गेट के आउटर सर्किल का ट्रैफिक कुछ देर के लिए रोक दिया गया था.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक सबकुछ खाक हो चुका था. ट्रक के अंदर से एक शख्स को नाजुक हालत में बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसकी अस्‍पताल में मौत हो गई.

टैंकर का नंबर है- 55- ए 2847 और नंबर से पता चलता है कि टैंकर हरियाणा का था, लेकिन ना तो ये पता चला है कि टैंकर कहां से आ रहा था और ना ही उसमें से निकाले गए शख्स की पहचान हो सकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement