महाराष्ट्र के चंद्रपुर में मोबाइल स्नेचरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि राह चलती युवतियों से न सिर्फ मोबाइल छीन लेते हैं, बल्कि विरोध करने पर बुरी तरह बाइक के पीछे घसीटने लगते हैं. दरअसल, चंद्रपुर के जटपुरा गेट परिसर के पास मंगलवार की रात आठ बजे एक युवती की मोबाइल स्नेचिंग हो गई. युवती से मोबाइल छीनते अपराधियों की करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
बाद में जब सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो पता चला,कैसे स्नैचर युवती की जान की परवाह किये बगैर, मोबाइल छीनने के लिए उसे बाइक के पीछे काफी दूर तक घसीटते रहे. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह युवती मोबाइल पर बात करते हुए जा रही थी. इस दौरान पीछे से आए बाइक दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया.
100 मीटर तक युवती को घसीटा
बताया जा रहा है कि बीती शाम करीब 8:00 बजे युवती अपने मोबाइल पर बात करती हुई जा रही थी. इस दौरान पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार आ रहे दो युवकों ने युवती की मोबाइल छीनने की कोशिश की. युवती ने इसका विरोध किया तो मोबाइल स्नेचरों ने युवती को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गए और युवती का मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गए.इस घटना में युवती घायल हो गई है. उसके हाथ और पैर जख्मी हो गए हैं.
देखें वीडियो...
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के बाद 20 वर्षीय पीड़ित युवती इशिका अजय वाघमारे ने चंद्रपुर के रामनगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की खोज की जा रही है. इस घटना के बाद परिसर में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस तरह की घटना से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं.
विकास राजूरकर