Video: राह चलती युवती से बदमाशों ने छीना मोबाइल, विरोध करने पर 100 मीटर तक घसीटा फिर...

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बदमाशों ने एक युवती से मोबाइल छीन लिया. मोबाइल छीनने के लिए उसे बाइक के पीछे काफी दूर तक घसीटते रहे.इस कारण युवती बुरी तरह घायल भी हो गई. वहीं बदमाश युवती की मोबाइल लेकर भाग गए. मोबाइल छिनतई की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. तब जाकर बदमाशों की इस करतूत का पता लग सका.

Advertisement
युवती से मोबाइल छीनते बदमाश युवती से मोबाइल छीनते बदमाश

विकास राजूरकर

  • चंद्रपुर,
  • 28 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

महाराष्ट्र  के चंद्रपुर में मोबाइल स्नेचरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि राह चलती युवतियों से न सिर्फ मोबाइल छीन लेते हैं, बल्कि विरोध करने पर बुरी तरह बाइक के पीछे घसीटने लगते हैं. दरअसल, चंद्रपुर के जटपुरा गेट परिसर के पास मंगलवार की रात आठ बजे एक युवती की मोबाइल स्नेचिंग हो गई. युवती से मोबाइल छीनते अपराधियों की करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

Advertisement

बाद में जब सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो पता चला,कैसे स्नैचर युवती की जान की परवाह किये बगैर, मोबाइल छीनने के लिए उसे बाइक के पीछे काफी दूर तक घसीटते रहे. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह युवती मोबाइल पर बात करते हुए जा रही थी. इस दौरान पीछे से आए बाइक दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया.

100 मीटर तक युवती को घसीटा
बताया जा रहा है कि बीती शाम करीब 8:00 बजे युवती अपने मोबाइल पर बात करती हुई जा रही थी. इस दौरान पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार आ रहे दो युवकों ने युवती की मोबाइल छीनने की कोशिश की. युवती ने इसका विरोध किया तो मोबाइल स्नेचरों ने युवती को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गए और युवती का मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गए.इस घटना में युवती घायल हो गई है. उसके हाथ और पैर जख्मी हो गए हैं. 

Advertisement

देखें वीडियो...

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस 
घटना के बाद 20 वर्षीय पीड़ित युवती इशिका अजय वाघमारे ने चंद्रपुर के रामनगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की खोज की जा रही है. इस घटना के बाद परिसर में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस तरह की घटना से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं.   

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement