कोरोना वायरस: दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य मंत्रालय से कहा कि देश में फिलहाल कितनी लैबोरेट्रीज मौजूद है, इसकी जानकारी दी जाए. हाईकोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 30 मार्च तक का समय दिया है.

Advertisement
कोरोना वायरस के कारण भारत में खौफ (फाइल फोटो-पीटीआई) कोरोना वायरस के कारण भारत में खौफ (फाइल फोटो-पीटीआई)

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

  • कोरोना पर दिल्ली हाईकोर्ट ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट
  • रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 30 मार्च तक का समय

कोरोना वायरस को लेकर दुनिया के कई देश समस्याओं का सामने कर रहे हैं. भारत में भी कोरोना वायरस के कारण हाहाकार मचा हुआ है. वहीं अब कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है.

दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य मंत्रालय से कहा कि देश में फिलहाल कितनी लैबोरेट्रीज मौजूद है, इसकी जानकारी दी जाए. हाईकोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 30 मार्च तक का समय दिया है. दरअसल, हाईकोर्ट जानना चाहता है कि केंद्र सरकार कोरोना वायरस की तैयारियों को लेकर कितना सजग है और जो तैयारियां की गई हैं, वह पर्याप्त है या नहीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस का खौफ, फ्रांस-जर्मनी और स्पेन के वीजा पर रोक

कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई थी. जिसमें हाईकोर्ट में आने वाले लोगों का भी परीक्षण करके कोर्ट रूम में अंदर जाने की इजाजत देने को लेकर कोर्ट से निर्देश देने की मांग की गई थी. दरअसल, अक्सर कोर्ट रूम के अंदर वकीलों की बहुत ज्यादा भीड़ होती है और ऐसे में संक्रमण बढ़ने की गुंजाइश ज्यादा होती है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: भारत में अबतक 59 केस, केरल सर्वाधिक प्रभावित, देखें पूरी लिस्ट

हाईकोर्ट ने कोरोना से जुड़ी इस जनहित याचिका पर दिल्ली और देश में कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर अब केंद्र से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. इसके अलावा दिल्ली हाईकोर्ट ने फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ भाषण और फेक न्यूज को हटाने के लिए भी केंद्र सरकार से उनका पक्ष पूछा है.

Advertisement

यात्रियों की लगातार स्क्रीनिंग

केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वायरस को लेकर लगातार सतर्कता बरती जा रही है. एयरपोर्ट पर सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है, इसके बाद भारत में एंट्री दी जा रही है. सरकार द्वारा बताए गए आंकड़े के मुताबिक, अभी तक एयरपोर्ट पर 6 लाख से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.

अब तक कितने मामले?

कोरोना वायरस को लेकर देश में लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है. बुधवार सुबह तक भारत में कोरोना वायरस के केस की संख्या 59 हो गई है. पिछले तीन दिनों में ये मामले तेजी से बढ़े हैं और सबसे अधिक असर केरल में दिखाई पड़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement