भारत में कोरोना वायरस का खौफ, फ्रांस-जर्मनी और स्पेन के वीजा पर रोक

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. अब ट्रैवल एडवाइजरी के तहत भारत ने तीन और देशों के नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

Advertisement
भारत ने तीन देशों के वीजा किए रद्द (फाइल फोटो-पीटीआई) भारत ने तीन देशों के वीजा किए रद्द (फाइल फोटो-पीटीआई)

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

  • भारत में कोरोना वायरस के बढ़े मामले
  • तीन देशों के वीजा भारत ने किए रद्द

भारत में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 50 के पार पहुंच चुकी है. जिसके बाद अब कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है.

यह भी पढ़ें: कोरोना का कहरः ईरान ने 70 हजार कैदियों को किया रिहा

Advertisement

ट्रैवल एडवाइजरी के तहत भारत ने तीन और देशों के नागरिकों के देश में प्रवेश पर रोक लगा दी है. वीजा को लेकर जारी ट्रैवल एडवाइजरी के मद्देनजर 11 मार्च या इससे पहले फ्रांस, जर्मनी और स्पेन से आने वाले उन नागरिकों के नियमित और ई-वीजा पर रोक लगा दी गयी है, जिन्होंने अभी तक भारत में एंट्री नहीं की है.

यह भी पढ़ें: भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस, मरीजों की संख्या 50 के पार

इससे पहले भी भारत की ओर से एडवाइजरी जारी कर कई देशों के वीजा पर रोक लगाई गई थी. भारत की ओर से चीन, साउथ कोरिया, जापान, इटली समेत कुछ चिन्हित देशों के वीजा, वीजा ऑन अराइवल पर रोक लगाई गई थी. कोरोना वायरस को लेकर सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है. भारत में अब तक 7 लाख से ज्यादा लोगों की एयरपोर्ट पर जांच की जा चुकी है.

Advertisement

भारत में अब तक कितने मामले?

भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 52 तक पहुंच चुकी है. वहीं कई ऐसे संदिग्ध लोगों की भी पहचान की गई है, जो कि कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं. फिलहाल इन मरीजों का इलाज जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement