जवानों के बलिदान और राष्ट्रीय सुरक्षा पर राजनीति BJP की हकीकत: कांग्रेस

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, मोदी जी ने एक जनसभा में कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर कभी राजनीति नहीं की, जबकि वास्तविकता यह है कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय सुरक्षा और जवानों के बलिदान का राजनीतिकरण करते हैं.

Advertisement
रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो) रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो)

परमीता शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

कांग्रेस ने 26/11 के आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से निशाना साधे जाने पर सोमवार को पलटवार किया और आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद से राष्ट्रीय सुरक्षा से लगातार समझौता किया है. पार्टी ने यह भी दावा किया कि जवानों के बलिदान और राष्ट्रीय सुरक्षा का राजनीतिकरण करना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वास्तविकता है.

Advertisement

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, मोदी जी ने एक जनसभा में कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर कभी राजनीति नहीं की, जबकि वास्तविकता यह है कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय सुरक्षा और जवानों के बलिदान का राजनीतिकरण करते हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि मुंबई आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री और बीजेपी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर लगातार राजनीति की और देश की सुरक्षा के साथ समझौता किया.

सुरजेवाला ने कहा, पीएम मोदी और बीजेपी को यह नहीं भूलना चाहिए कि कांग्रेस की सरकार के समय ही आतंकी अजमल कसाब को मौत की सजा हुई तथा एक अन्य षड्यंत्रकारी डेविड हेडली को 35 साल कैद की सजा हुई. मुंबई हमले के बाद कांग्रेस की सरकार ने सुनिश्चित कराया कि मुख्य षड्यंत्रकारी हाफिज सईद पर एक करोड़ डॉलर का ईनाम घोषित किया जाए.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'बहरहाल, पिछले साढ़े चार साल में मोदी सरकार की ढुलमुल पाकिस्तान नीति के कारण मुंबई हमले के अन्य षड्यंत्रकारियों को न्याय की जद में नहीं लाया जा सका. पाकिस्तान में रहने वाले षड्यंत्रकारी अब भी पकड़ से बाहर हैं.'

कांग्रेस नेता ने कहा, पीएम ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल किया, यह एक और सफेद झूठ है. जबकि सच्चाई यह है कि इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने सैन्य बलों की सराहना की थी.

गौरतलब है कि आतंकवाद और नक्सलवाद को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कहा कि 26/11 के आतंकी हमलों से जब पूरी दुनिया दहल गई थी उस समय कांग्रेस राजस्थान में चुनाव जीतने का खेल खेल रही थी.

उन्होंने राजस्थान के भीलवाड़ा में चुनावी सभा में कहा, वही कांग्रेस देशभक्ति के पाठ पढ़ाती थी लेकिन जब मेरे देश की सेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया, आतंकवादियों का हिसाब चुकता कर दिया, जब देश की सेना ने इतना बड़ा पराक्रम किया, दुश्मनों को जाकर उसके घर में मारा, ऐसे समय में कांग्रेस ने सवाल उठाया कि वीडियो दिखाओ कि सर्जिकल स्ट्राइक हुआ कि नहीं. क्या देश की सेना का जवान हाथ में कैमरा लेकर जाएगा, जो मौत को मुट्ठी में लेकर निकलता है?

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement