देश में चुनाव का मौसम है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हो रहे चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इन पांच राज्यों में से तीन में बीजेपी की सरकार है तो वहीं मिजोरम में कांग्रेस तो तेलंगाना में टीआरएस का शासन रहा है.
एक तरफ कांग्रेस जहां मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में वापसी की राह देख रही है तो वहीं बीजेपी की नजर इन राज्यों में एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने की है. कांग्रेस की ओर से जहां राहुल गांधी कमान संभाले हुए हैं तो वहीं बीजेपी की ओर से खुद पीएम मोदी मोर्चा लिए हुए हैं. दोनों ही नेता धुआंधार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इन रैलियों में दोनों नेता एक दूसरे पर जोरदार हमला भी कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के कुछ नेता अपने बयान से पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर देते हैं, जिसके बचाव में कांग्रेस अध्यक्ष को खुद सामने आना पड़ता है.
एक ओर जहां अब तक चुनाव के दौरान भ्रष्टाचार, अपराध, विकास, बेरोजगारी पर नेता बयान देते थे, तो वहीं अब नेताओं के बोल विरोधियों के माता-पिता तक पहुंच गए हैं.
कांग्रेसी नेता ने पीएम मोदी के पिता को लेकर दिया बयान
दरअसल, कांग्रेस के एक नेता ने पीएम मोदी के पिता को लेकर बयान दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री विलासराव मुत्तेवार ने पीएम मोदी को लेकर कहा था कि जिस प्रधानमंत्री मोदी के पिता का नाम किसी को पता नहीं है, वो मोदी राहुल गांधी से हिसाब मांगते हैं, जबकि एक राहुल गांधी हैं जिसकी पीढ़ियों के बारे में सबको पता है.
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जो राहुल गांधी से भिड़ रहे हैं, नरेन्द्र मोदी को पीएम बनने से पहले कौन जानता था. आज भी पीएम नरेंद्र मोदी के बाप का नाम कोई नहीं जानता है, लेकिन राहुल गांधी के बाप का नाम तो क्या पीढ़ियों का नाम तक सभी को पता है और जिसके बाप का नाम पता नहीं वो प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी से हिसाब मांग रहे हैं. किस बात का हिसाब मांग रहे हैं.
हालांकि खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कभी पीएम मोदी के माता-पिता पर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके नेता जिस तरह से बयान दे रहे हैं वो उनके लिए मुसीबत खड़ी कर दे रहे हैं.
'पीएम मोदी ने किया पलटवार'
पीएम मोदी भी कांग्रेस के इस नेता पर पलटवार करने में देरी नहीं की. उन्होंने मध्य प्रदेश के विदिशा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पिता जिनका 30 साल पहले ही निधन हो चुका है, ऐसा क्या कारण है कि वे मेरे माता-पिता को इसमें घसीट रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मैं किसी के परिवार के बारे में बयान नहीं देता, लेकिन मैं पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ बोल रहा हूं. अगर मेरे माता-पिता राजनीति में होते तो कांग्रेसियों को उन पर बोलने का हक था.
आपको बता दें कि पीएम इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की बात कर रहे थे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नानी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी देश के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके हैं.
'रुपया पीएम मोदी की मां की उम्र से नीचे आ पहुंचा'
इससे पहले कांग्रेस सांसद राज बब्बर ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरते रुपए से पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी की उम्र कराई थी. एक रैली में उन्होंने कहा था कि आज रुपया पीएम मोदी की मां की उम्र से नीचे आ पहुंचा है.
गांधी परिवार पर पीएम मोदी का हमला
पीएम मोदी अक्सर अपनी रैलियों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर हमला बोलते रहते हैं. वो रैलियों में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को घेरते हैं और कहते हैं कि जो लोग करोड़ों रुपये की हेरा-फेरी में जमानत पर निकले हैं, मां और बेटा दोनों जमानत पर हैं, वो हमसे सवाल पूछ रहे हैं कि नोटबंदी क्यों की?
हाल ही में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था नेहरू-गांधी की चार पीढ़ियों ने इस देश पर राज किया है, लेकिन इस दौरान उन्होंने गरीबों को सिर्फ धोखा दिया है. पीएम ने कहा कि इंदिरा जी ने नारा दिया था गरीबी हटाएंगे लेकिन क्या आज तक गरीबी हटी.
देवांग दुबे गौतम