चिली: पाक नागरिक पर अवैध विस्फोटक रखने का आरोप

चिली की एक अदालत में पाकिस्तान के एक नागरिक पर अवैध विस्फोटक रखने का आरोप लगाया गया है. इस नागरिक को अमेरिकी दूतावास में टीएनटी के साथ गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

भाषा

  • सेंटियागो,
  • 16 मई 2010,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

चिली की एक अदालत में पाकिस्तान के एक नागरिक पर अवैध विस्फोटक रखने का आरोप लगाया गया है. इस नागरिक को अमेरिकी दूतावास में टीएनटी के साथ गिरफ्तार किया गया था.

पाकिस्तानी नागरिक मुहन्नस सैफ उर्फ रहनाब (28) पर हालांकि आतंकवाद निरोधक कानून के उल्लंघन का

आरोप नहीं लगा है.

रहनाब को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. सैंटियागो के एक होटल में इंटर्नशिप कर रहे इस नागरिक को उसके अमेरिकी वीजा के बारे में विमर्श करने के लिए दूतावास बुलाया गया था.

Advertisement

रहनाब के सुरक्षा घेरे से गुजरने के दौरान सुरक्षा अधिकारियों को उसके हाथों समेत उसके मोबाइल फोन, बैग और दस्तावेजों से टीएनटी मिला था. उसे कल एक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया.

अदालत के एक सूत्र ने बताया ‘‘उस पर अवैध विस्फोटक रखने का आरोप लगाया गया है, लेकिन आतंकवाद निरोधक कानून के तहत आरोप नहीं लगा है.’’ उन्होंने बताया कि अब अधिकारियों को तय करना है कि उसे आगे हिरासत में रखना है या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement