Chennai: एक्सट्रा सांभर को लेकर रेस्टोरेंट में मारपीट, बीच-बचाव कर रहे सुपरवाइजर की मौत

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक्सट्रा सांभर नहीं मिलने पर एक पिता-पुत्र रेस्टोरेंट के स्टाफ से भिड़ गए. दोनों ने एक सुरक्षा गार्ड की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान झगड़ा सुलझाने पहुंचे रेस्टोरेंट के सुपरवाइजर से भी दोनों उलझ गए. इसी क्रम में ज्यादा चोट लगने और गिर जाने की वजह से सुपरवाइजर की मौत हो गई.

Advertisement
मृतक की फाइल फोटो मृतक की फाइल फोटो

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

चेन्नई में एक्स्ट्रा सांभर नहीं देने के कारण  एक व्यक्ति की जान चली गई. बताया जाता है कि एक रेस्टोरेंट में आरोपी बाप-बेटा खाना पार्सल लेने आए थे. दोनों ने रेस्टोरेंट के स्टाफ से थोड़ा ज्यादा सांभर मांगा. स्टाफ ने पार्सल में एक्सट्रा सांभर देने से मना कर दिया. बस इसी बात पर दोनों रेस्टोरेंट के स्टाफ से उलझ गए. इस झगड़े के दौरान गंभीर रूप से चोट लगने के कारण एक रेस्टोरेंट स्टाफ की मौत हो गई. पम्मल मेन रोड स्थित एक रेस्टोरेंट की है.

Advertisement

मृतक की पहचान 30 वर्षीय अरुणा के रूप में की गई है. दरअसल, अरुणा पम्मल रोड स्थित ए2बी रेस्टोरेंट में सुपरवाइजर के पद पर काम करता था. इसी रेस्टोरेंट में एक झगड़े के दौरान पिटाई से उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार रेस्टोरेंट में एक पिता-पुत्र कुछ खाना लेने पहुंचा था. खाना पैक करवाने के दौरान उनलोगों ने रेस्टोरेंट के कर्मी से एक्स्ट्रा सांभर की मांग कर दी. लेकिन स्टाफ ने सांभर देने से मना कर दिया.

झगड़ा शांत कराने गया था अरुणा
एक्सट्रा सांभर नहीं मिलने पर दोनों पिता-पुत्र उस स्टाफ से उलझ गए. इसी बीच रेस्टोरेंट का सुरक्षा गार्ड वहां आ गया. बस दोनों मिलकर सुरक्षा गार्ड को पीटने लगे. यह देख रेस्टोरेंट का सुपरवाइजर अरुणा वहां पहुंचा और आरोपी पिता-पुत्र को शांत हो जाने को कहा. इस पर बाप-बेटे अरूणा की पिटाई करने लगे. इस दौरान अरुणा गिर गया. इसके बाद उसे क्रोमपेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार
इस घटना में आरोपी पिता की पहचान 55 वर्षीय शंकर और बेटे की 30 वर्षीय बेटे अरुण कुमार के रूप में की गई. घटना की सूचना मिलते ही शंकर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आगे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement