Assam: नशे में बेटे ने पिता को जमकर पीटा, फिर जिंदा जलाया, आरोपी मौके से गिरफ्तार

असम के होजाई जिले में एक युवक ने शराब के नशे में अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर उसे ज़िंदा जला दिया. घटना बेलतला मिलनपुर इलाके की है. आरोपी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान सरजोन सैंपिया के रूप में हुई है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ चुकी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • असम ,
  • 16 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

असम के होजाई जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने नशे की हालत में अपने ही पिता की हत्या कर दी. घटना बुधवार को लंका थाना क्षेत्र के बेलतला मिलनपुर इलाके की है.

पुलिस के मुताबिक, बुधवार तड़के उन्हें एक महिला का कॉल आया, जो मृतक की बहू थी. उसने बताया कि उसका ससुर घर पर था और उसका बेटा शराब के नशे में लौटकर आया. इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई.

Advertisement

बेटे ने पिता को जिंदा जलाया 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अपने पिता को पहले बेरहमी से पीटा और फिर उसे ज़िंदा जला दिया. मृतक की पहचान सरजोन सैंपिया के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है. यह घटना इलाके में सनसनी फैला चुकी है. स्थानीय लोग इस नृशंस हत्या से स्तब्ध हैं. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement