आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले में गैस पाइपलाइन में रिसाव की खबर है. गैस रिसाव के बाद आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया और चारों ओर अफता-तफरी का माहौल है. एहतियाती तौर पर प्रशासन ने वुप्पोडी के कतरेनीकोना जोन में 1 किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले गांवों को खाली करा लिया है.
लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है. यह पाइपलाइन ओएनजीसी की बताई जा रही है. मरम्मत के दौरान इसमें रिसाव की खबर आई.
ये भी पढ़ें- भोपाल एयरपोर्ट पर सिरफिरे ने हेलीकॉप्टर में की तोड़फोड़, विमान का रास्ता रोका
बीते दिन नोएडा के सेक्टर-65 में हल्दीराम के प्लांट में गैस पाइप फटने से कोहराम मच गया था. गैस लीक होने के बाद तुरंत प्लांट के आसपास की सभी कंपनियों को खाली कराया गया. इस घटना में तीन कर्मचारी बेहोश हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, प्लांट के एक वर्कर की मौत की खबर मिली थी.
आशीष पांडेय