PM मोदी को खून से खत लिखकर 199 होम गार्ड्स ने मांगी इच्छा मृत्यु

राजस्थान के जैसलमेर जिले में तैनात होमगार्ड्स ने प्रधानमंत्री के नाम अपने खून से पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में होमगार्ड जवानों ने अपनी समस्याएं व्यक्त की हैं.

Advertisement
PM मोदी के नाम खून से लिखे खत PM मोदी के नाम खून से लिखे खत

aajtak.in

  • जैसलमेर,
  • 10 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

राजस्थान के जैसलमेर जिले में तैनात होमगार्ड्स ने प्रधानमंत्री के नाम अपने खून से पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में होमगार्ड जवानों ने अपनी समस्याएं व्यक्त की हैं.

पत्र में जवानों ने हड़ताल , चुनाव, आपातकालीन सेवा, बाढ़, भूकंप अन्य कानून व्यवस्थाओं का हवाला देते हुए बताया कि होमगार्ड जवानों को शोषण किया जा रहा है. जवानों से साल भर में केवल मात्र पांच महीने ही सेवाएं ली जाती हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में जवानों ने बताया कि जवान हड़ताल, उत्पात और तोड़फोड़ नहीं करना चाहते क्योंकि इससे देश का अहित ही होगा. इस कारण उन्होंने नियमित करने या इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है. जिले के होमगार्ड सहित आसपास के जिलों से आए होमगार्ड करीब 199 होमगार्ड्स ने अपने-अपने खून से प्रधानमंत्री को पत्र लिखे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement