राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बुधवार को एक पत्थर की अवैध खदान में हादसा हो गया. खदान के ढहने से सात मजदूरों के दबकर मरने की आशंका है. आसिंद थाना क्षेत्र के लाछुड़ा गांव में यह हादसा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, कवार्टज पत्थर की अवैध खान के ढहने के बाद वहां काम कर रहे मजदूर दब गए. इसमें तीन महिला मजदूरों समेत सात की मौके पर ही मौत होने की आशंका जताई जा रही है.
प्रशासन मजदूरों का शव निकालने के लिए कोशिश कर रहा है. अब तक पांच शवों को बाहर निकाला जा चुका है. इसमें दो महिला एवं तीन पुरुषों की डेड बॉडीज हें.
घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन और खदान विभाग की टीम पहुंच गई. टीम ने राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया है.
(रिपोर्ट: प्रमोद तिवारी)
aajtak.in