राजस्थान: विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन, गहलोत-पायलट करेंगे रैली

राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मंगलवार यानी आज नामांकन का आख़िरी दिन है. आज कांग्रेस, BJP और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार समेत कई निर्दलीय भी अपना नामांकन दाख़िल करेंगे.

Advertisement
राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने हैं. (फाइल फोटो) राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने हैं. (फाइल फोटो)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST
  • 17 अप्रैल को तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव
  • बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज करेंगे रैली
  • तीन अप्रैल को नाम वापस लेने का आख़िरी दिन

राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मंगलवार यानी आज नामांकन का आख़िरी दिन है. आज कांग्रेस, BJP और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार समेत कई निर्दलीय भी अपना नामांकन दाख़िल करेंगे. नामांकन के बाद कांग्रेस, BJP और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कई दिग्गज नेता तीनों विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां भी करेंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ सबसे पहले जयपुर से एक ही विमान से सुजानगढ़ पहुंचेंगे. वहां कांग्रेस के उम्मीदवार मनोज कुमार मेघवाल का नामांकन कराने के बाद सभा को संबोधित करेंगे और फिर सवा एक बजे सहाड़ा विधानसभा पहुंचेंगे. यहां गंगापुर में कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री त्रिवेदी के नामांकन में शामिल होने के बाद एक रैली को संबोधित करेंगे.

Advertisement

शाम 3 बजे दोनों नेता राजसमंद पहुंचेंगे. यहां कांग्रेस उम्मीदवार मनसुख बोहरा के नामांकन के बाद एक सभा को संबोधित करेंगे. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के निर्धारित असम दौरे को रद्द कर इस रैली के लिए बुलाया गया है. सीएम गहलोत और पायलट के साथ हेलिकॉप्टर में कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा भी जाएंगे.

बीजेपी की भी रैलियां

इसी तरह से BJP ने भी अपना कार्यक्रम रखा है. सुजानगढ़ में बीजेपी उम्मीदवार खेमा राम का नामांकन भरवाने के बाद बीजेपी के कई दिग्गज एक सभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी प्रत्याशी रतन लाल जाट के नामांकन में शामिल होने के लिए बीजेपी नेता सहाड़ा जाएंगे और उसके बाद राजसमंद में दीप्ति माहेश्वरी के नामांकन में भी शामलि होंगे. इस मौक़े पर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अलावा प्रदेश के प्रभारी अरुण सिंह, राजसमंद की सांसद दीया कुमारी और राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया के अलावा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी मौजूद रहेंगे.

Advertisement

वहीं, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल अपनी पार्टी के उम्मीदवारों का नामांकन भरवाने के लिए सहाड़ा जाएंगे. यहां वो बद्रीलाल जाट का नामांकन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की तरफ से नामांकन भरवाएंगे. सुजानगढ़ में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार सीता राम नायक और राजसमंद में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार प्रह्लाद घटाना का नामांकन करवाने के बाद तीनों ही जगह हनुमान बेनीवाल रैली भी करेंगे. 

बता दें कि नामांकन के आख़िरी दिन आज बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवारों का भी पर्चा दाख़िल होगा. तीन अप्रैल को नाम वापस लेने का आख़िरी दिन है और 17 अप्रैल को चुनाव होने हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement