राजस्थान: हनुमान बेनीवाल की रैलियों में उमड़ रही भारी भीड़

निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल की रैलियों में उड़ रही भीड़ ने बीजेपी और कांग्रेस के लिए चिंता पैदा कर दी है. हनुमान बेनीवाल हेलिकॉप्टर में सवार होकर चुनावी रैलियों में पहुंच रहे हैं. उनकी नवगठित पार्टी ने ज्यादातर उन लोगों को टिकट दिया है, जिन्हें कांग्रेस और बीजेपी ने दावेदार होने के बावजूद टिकट नहीं दिया.

Advertisement
हनुमान बेनीवाल (फेसबुक फोटो- @HanumanBeniwalOfficial) हनुमान बेनीवाल (फेसबुक फोटो- @HanumanBeniwalOfficial)

राम कृष्ण / शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 25 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

राजस्थान की सियायत में भले ही तीसरे मोर्चे की धमक कभी न रही हो, लेकिन निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल की हालिया गठित 'राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी' की रैलियों में उमड़ रही भीड़ बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेताओं की नींद उड़ा दी है. हनुमान बेनीवाल हेलिकॉप्टर लेकर राजस्थान के दौरे पर निकल पड़े हैं. उनकी पार्टी में ज्यादातर उन लोगों को टिकट दिया गया है, जिन्हें कांग्रेस और बीजेपी में टिकट के दावेदार होने के बावजूद टिकट नहीं मिला है.

Advertisement

रविवार से बेनीवाल ने हेलिकॉप्टर के जरिए चुनाव प्रचार की शुरुआत की. उन्होंने सीकर, बगरू और फुलेरा में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवारों की रैलियों में उमड़ रही भारी भीड़ को देखकर यहां तक कहा जा रहा है कि इस बार हनुमान बेनीवाल राजस्थान की करीब 20 से 25 सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी का गणित बिगाड़ सकते हैं.

बेनीवाल के तूफानी चुनावी दौरों पर लोग सवाल भी उठा रहे हैं. कांग्रेस कह रही है कि बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बीजेपी की बी टीम है, तो दूसरी ओर बीजेपी कह रही है कि बेनीवाल कांग्रेस की बी टीम है. हालांकि बेनीवाल बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर करारा प्रहार कर रहे हैं. उनका कहना है कि वसुंधरा राजे ने राजस्थान में भ्रष्टाचार को जन्म दिया और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उसे पाला. कुल मिलाकर वो दोनों ही पार्टियों के खिलाफ चुनाव मैदान में है.

Advertisement

अगर बहुमत बीजेपी और कांग्रेस में से किसी को नहीं मिला, तो उनके समर्थन के बिना सरकार बनाना मुश्किल होगा. वैसे बेनीवाल का कहना है कि वो विपक्ष में बैठेंगे, लेकिन इन दोनों पार्टियों को समर्थन नहीं देंगे. बेनीवाल खींवसर से निर्दलीय विधायक हैं और उन्होंने घनश्याम तिवारी के पार्टी भारत वाहिनी के साथ मिलकर मोर्चा बनाया है.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने राजस्थान के 200 सीटों में से 57 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बेनीवाल ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत रविवार से जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी और मोती डूंगरी के गणेश मंदिर में पूजा अर्चना के बाद की. बेनीवाल हेलिकॉप्टर में सवार होकर चुनावी रैलियों में पहुंच रहे हैं. अब वो एक दिन में 6 से 8 सभाएं करेंगे और पिछले 10 दिनों में सभी 57 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement