कांग्रेस कल मनाएगी संविधान दिवस, शुरू करेगी दलित जोड़ो अभियान

संविधान और स्वाभिमान कार्यक्रम के जरिये बाबा साहब के नाम का सहारा लेते हुए कांग्रेस दलितों को पार्टी के योगदान गिनाएगी. हर गांव से दो समर्पित कार्यकर्ताओं को चुना जाएगा, जो अपने गांव के हर दलित से व्यक्तिगत संपर्क करेगा.

Advertisement
राहुल गांधी (फाइल फोटो-PTI) राहुल गांधी (फाइल फोटो-PTI)

कुमार विक्रांत / वरुण शैलेश

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

आजादी के बाद 26 नवंबर 1949 को बाबा साहब अंबेडकर के नेतृत्व में भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था. अब कांग्रेस इतने सालों बाद 26 नवंबर 2018 से लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही है. कांग्रेस को लगता है कि राम मंदिर का मुद्दा गर्म करके बीजेपी दलितों को बतौर हिन्दू अपने पाले में करने की कवायद कर सकती है. इसलिए पार्टी ने पहले से इसकी काट के लिए नई रणनीति अपनाने का फैसला किया है.

Advertisement

दरअसल, कांग्रेस तमाम मौकों पर नरेंद्र मोदी दलित विरोधी का नारा देती आई है. साथ ही वो लगातार मोदी सरकार के संविधान और लोकतंत्र बचाओ की आवाज भी बुलंद करती रही है. अब लोकसभा चुनावों से ठीक पहले पार्टी ने रणनीति के तहत अपने अनुसूचित जाति विभाग को एक खास जिम्मेदारी सौंपी है.

इसी के तहत सोमवार को पार्टी का अनुसूचित जाति विभाग संविधान दिवस के मौके पर एक सेमिनार का आयोजन कर रहा है. इसमें संविधान निर्माता बाबा साहेब को कांग्रेस अपना बताते हुए मोदी सरकार को घेरेगी. बाबा साहेब के साथ ही संविधान के निर्माण और उसे लागू करने में अपनी भूमिका बताएगी.

इस पूरी कवायद को सिर्फ सेमिनार तक सीमित ना रखने की बजाय इसको जमीनी स्तर पर भी ले जाने की तैयारी है. 26 नवंबर से 2 महीनों के लिए पार्टी संविधान और स्वाभिमान कार्यक्रम पूरे देश में चलाएगी.

Advertisement

संविधान और स्वाभिमान कार्यक्रम के जरिये बाबा साहब के नाम का सहारा लेते हुए वो दलितों को कांग्रेस का योगदान गिनाएगी. इसके तहत हर गांव से दो समर्पित कार्यकर्ताओं को चुना जाएगा, जो अपने गांव के हर दलित से व्यक्तिगत संपर्क करेगा और उनको कांग्रेस के बाबा साहेब, संविधान बनाने और उसको लागू करने में कांग्रेस की भूमिका की विस्तृत जानकारी बुकलेट के साथ देगा.

इसके अलावा दलितों के लिए आजादी के बाद कांग्रेस ने क्या किया, उसकी भी जानकारी दी जाएगी. इसकी निगरानी के लिए ब्लॉक स्तर पर एक कमेटी का भी गठन किया गया है. इसके बाद जिला, फिर प्रदेश स्तर के बाद आखिर केंद्रीय स्तर पर इसकी पूरी निगरानी होगी.

इस पूरी कवायद पर आज तक से बातचीत में कांग्रेस की अनुसूचित जाति विभाग के मुखिया नितिन राउत ने कहा  कि मोदी सरकार संविधान विरोधी और दलित विरोधी है. लोकतंत्र बचाओ की इस मुहिम में कांग्रेस का योगदान हम हर दलित को बताएंगे और कांग्रेस हमेशा दलितों की हितैषी रही है, ये भी याद दिलाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement