जयपुर में शॉपिंग माल की तीसरी मंजिल से गिरकर 21 साल के लड़के की मौत

जयपुर के झोटवाड़ा में आज क्रिसमस के दिन शॉपिंग मॉल में 21 साल के लड़के की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. घटना जयपुर के झोटवाड़ा स्थित ट्राइटन शॉपिंग मॉल की है.

Advertisement
जयपुर में तीसरी मंजिल से गिरा युवक  (सांकेतिक चित्र) जयपुर में तीसरी मंजिल से गिरा युवक (सांकेतिक चित्र)

देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST
  • पुलिस कर रही शिनाख्त के प्रयास
  • घटना में नीचे खड़ी लड़की भी घायल

जयपुर के झोटवाड़ा में आज क्रिसमस के दिन एक शॉपिंग मॉल में 21 साल के लड़के की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. घटना जयपुर के झोटवाड़ा स्थित ट्राइटन शॉपिंग मॉल की है. पुलिस के अनुसार, लड़का मॉल की तीसरी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी एक लड़की के ऊपर जा गिरा. इससे लड़की घायल हो गई. आननफानन में लड़के को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह बच नहीं सका. डॉक्टरों ने कहा कि युवक के सिर में गंभीर चोट आ जाने की वजह से उसकी मौत हो गई.

Advertisement

एसएचओ झोटवाड़ा थाना पुलिस घनश्याम सिंह ने इंडिया टुडे को बताया कि जयपुर के झोटवाड़ा में ट्राइटन मॉल की तीसरी मंजिल से एक 21 वर्षीय लड़का नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वह एक लड़की पर गिरा था, इससे उसे चोटें आईं. लड़के की शिनाख्त की जा रही है. शनिवार की शाम जयपुर के झोटवाड़ा में ट्राइटन मॉल में काफी संख्या में लोग शॉपिंग करने पहुंचे थे. क्रिसमस की वजह से आज मॉल में रोज की अपेक्षा भीड़ कुछ अधिक थी.

पुलिस के अनुसार, क्रिसमस के मौके पर ट्राइटन मॉल में कई शोरूम पर लोगों को डिस्काउंट दिया जा रहा था. इसकी वजह से लोग बड़ी संख्या में शॉपिंग करने पहुंचे थे. कहा ये भी जा रहा है कि युवक इस मॉल की तीसरी मंजिल पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था, इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नीचे आ गिरा. हालांकि पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement