10 दिनों के लिए जयपुर रवाना सीएम केजरीवाल, विपश्यना शिविर में लेंगे हिस्सा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को जयपुर पहुंचे. सीएम केजरीवाल जयपुर में एक वेलनेस सेंटर में 10 दिन बिताएंगे.

Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.

देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 30 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:45 AM IST
  • केजरीवाल जयपुर दौरे पर रवाना
  • वेलनेस सेंटर में बिताएं 10 दिन
  • विपश्यना शिविर में होंगे शामिल

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) रविवार को जयपुर पहुंचे. सीएम केजरीवाल जयपुर के एक वेलनेस सेंटर में 10 दिन का वक्त गुजारेंगे. यहां वे एक साधना केंद्र में विपश्यना शिविर में शामिल होंगे.

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक वे यहां किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. वे जयपुर यात्रा के दौरान किसी भी राजनेता से भी नहीं मुलाकात करेंगे. सीएम केजरीवाल के जयपुर दौरे के बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी जानकारी नहीं थी.

Advertisement

सीएम केजरीवाल जयपुर में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात नहीं करेंगे. उनकी यह यात्रा बेहद गोपनीय रखी गई थी. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने रविवार सुबह ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को 10 दिनों की विपश्यना साधना के लिए रवाना हुए हैं.

Padma Awards: केजरीवाल सरकार ने लोगों से मांगे थे सुझाव, 740 में से तय किए इन 3 डॉक्टरों के नाम 

सीएम गहलोत ने किया स्वागत!

पार्टी सूत्रों ने बताया कि शहर में रहने के दौरान केजरीवाल न तो किसी राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे और न ही आम आदमी पार्टी के नेताओं या पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में केजरीवाल का स्वागत किया.
 
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जयपुर आगमन पर स्वागत करता हूं. आपने मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेकर शुभेच्छाएं दीं. इसके लिए आपका धन्यवाद. मुझे खुशी है कि आपने विपश्यना एवं स्वास्थ्य लाभ के लिए राजस्थान को चुना. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.'

Advertisement

पहले भी ले चुके हैं विपश्यना शिविर में हिस्सा

यह पहली बार नहीं है जब अरविंद केजरीवाल ने हेल्थ के लिए विपश्यना शिविर में हिस्सा लिया है. अरविंद केजरीवाल पहले भी विपश्यना शिविर में हिस्सा ले चुके हैं. इससे पहले वे धर्मकोट, नागपुर और बेंगलुरु में कई विपश्यना सत्रों में भाग ले चुके हैं.

मनीष सिसोदिया संभालेंगे कार्यभार

2016 में केजरीवाल 10 दिनों के लिए विपश्यना का अभ्यास करने नागपुर गए थे. इससे पहले, वे विपश्यना सत्र के लिए महाराष्ट्र के इगतपुरी और हिमाचल प्रदेश के धर्मकोट भी गए थे. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल की अनुपस्थिति में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement