पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आयुष्मान भारत योजना में सामने आई धोखाधड़ी के बाद कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में किसी भी अस्पताल द्वारा इलाज से इनकार नहीं किया जा सकता और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि टोटल नी रिप्लेसमेंट जैसे पैकेज केवल सरकारी अस्पतालों के लिए निर्धारित हैं.