अमृतसर के मजीठा इलाके में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई है और पांच अन्य की हालत गंभीर है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसे नकली शराब सप्लाई का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. पुलिस का दावा है कि किंगपिन को पकड़ लिया गया है और इस नेटवर्क में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.