पाक हाई कमीशन के इशारे पर सेना की जासूसी कर रही थी महिला, पंजाब से 2 गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने मलेरकोटला से महिला गुज़ाला और यामीन मोहम्मद को पाकिस्तानी हैंडलर को सेना की संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया. गुज़ाला ने जानकारी के बदले ₹30 हजार UPI से प्राप्त किए. दोनों के पास से मोबाइल बरामद हुए हैं. मामला BNS और ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत दर्ज है. पुलिस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 11 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात एक अधिकारी के संपर्क में रहकर भारतीय सेना की संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी मलेरकोटला से हुई है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान 31 वर्षीय गुज़ाला और यामीन मोहम्मद के रूप में हुई है.

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि विश्वसनीय खुफिया इनपुट के आधार पर गुज़ाला को सबसे पहले पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान गुज़ाला ने स्वीकार किया कि वह दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात एक अधिकारी को भारतीय सेना की गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय जानकारी भेज रही थी. उसने यह जानकारी पैसों के बदले में दी थी. पाकिस्तान के अधिकारी ने उसे UPI ट्रांजैक्शन के माध्यम से दो बार में ₹30 हजार भेजे थे. एक बार ₹10 हजार और दूसरी बार ₹20 हजार.

Advertisement

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में एयर अटैक की चेतावनी वाले सायरन गूंजे, सभी लोगों को घर में रहने का निर्देश

गुज़ाला की गिरफ्तारी के बाद यामीन मोहम्मद नामक दूसरे व्यक्ति की पहचान हुई जिसे भी हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने दोनों के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनमें संदिग्ध चैट और ट्रांजैक्शन का डेटा मिला है. डीजीपी यादव ने बताया कि दोनों आरोपी पाकिस्तानी हैंडलर के नियमित संपर्क में थे और अन्य स्थानीय लोगों को भी पैसे ट्रांसफर कर रहे थे.

उनकी गतिविधियों का नेटवर्क व्यापक हो सकता है और इसकी जांच जारी है. इससे पहले भी अमृतसर रूरल पुलिस ने फलकशेर मसीह और सूरज मसीह को सेना छावनियों और एयरबेस की तस्वीरें पाकिस्तान भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

अन्य लोगों की तलाश और फंडिंग ट्रेल की जांच

Advertisement

एसएसपी गगन अजीत सिंह ने बताया कि इस गिरफ्तारी के बाद एक बड़ा जासूसी नेटवर्क उजागर हुआ है. एक मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मलेरकोटला के सिटी-1 थाने में दर्ज किया गया है. पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश और फंडिंग ट्रेल की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement