केंद्र ने पंजाब के किसानों को बुलाया, कृषि कानूनों पर होगी चर्चा

कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब के आंदोलित किसानों के दिल्ली कूच करने के फैसले के बीच केंद्र सरकार ने कृषक संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया है. केंद्र की तरफ से किसानों को कृषि कानूनों पर बातचीत करने के लिए 3 दिसंबर को दिल्ली में आमंत्रित किया गया है.

Advertisement
अमृतसर में कृषि कानूनों का विरोध करते किसान (फोटो-PTI) अमृतसर में कृषि कानूनों का विरोध करते किसान (फोटो-PTI)

मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 24 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST
  • पंजाब के किसान 3 दिसंबर को दिल्ली में आमंत्रित
  • 26-27 नवंबर को दिल्ली कूच करेंगे पंजाब के किसान
  • हरियाणा सरकार का फैसला- बॉर्डर किया जाएगा सील

कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब के आंदोलित किसानों के दिल्ली कूच करने के फैसले के बीच केंद्र सरकार ने कृषक संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया है. केंद्र की तरफ से किसान संगठनों को कृषि कानूनों पर बातचीत करने के लिए 3 दिसंबर को दिल्ली में आमंत्रित किया गया है. 

इससे पहले, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात के बाद प्रदर्शनकारी किसान संगठन रेल पटरियों को खाली करने पर सहमत हुए थे. पंजाब के विभिन्न किसान संगठनों ने रेलवे ट्रैक खाली करने पर हामी भरते हुए कहा था कि ट्रैक को तमाम पैसेंजर और कार्गो ट्रेनों के लिए खाली कर दिया जाएगा.

हालांकि किसान संगठनों ने यह भी साफ कर दिया था कि अगर 15 दिनों में केंद्र सरकार के साथ बातचीत आगे नहीं बढ़ती और कोई सकारात्मक रिस्पांस नहीं मिला तो 15 दिन बाद किसान संगठन एक बार फिर से आंदोलन शुरू करेंगे. 

Advertisement

पंजाब सरकार ने भी साफ किया था कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के अनुरोध पर फिलहाल किसान संगठन रेलवे ट्रैक से हटने को तैयार हैं. किसानों के पटरियों से हटने के बाद 24 नवंबर से पंजाब के लिए ट्रेन सेवाएं शुरू हो गईं हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

बहरहाल, पंजाब के किसान अब दिल्ली कूच करने वाले हैं. वहीं हरियाणा सरकार ने किसानों को रोकने के लिए खास तैयारी की है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि किसानों के दिल्ली कूच के आंदोलन को देखते हुए दो दिन तक पंजाब बॉर्डर सील किए जाएंगे. पंजाब के किसानों ने 26 और 27 नवंबर को दिल्ली कूच करने का प्लान बनाया है. इसे देखते हुए हरियाणा सरकार ने पंजाब बॉर्डर को इस दिन सील करने का निर्णय लिया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement