भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर आया सनी देओल का बयान, क्यों नाराज है गुरदासपुर की जनता?

सनी देओल की गदर 2 फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी. इससे पहले उन्होंने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर बयान दिया है. इसपर गुरदासपुर की जनता नाराज है. बता दें कि पंजाब के गुरदासपुर से सनी देओल सांसद हैं.

Advertisement
सनी देओल की गदर 2 फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी सनी देओल की गदर 2 फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी

aajtak.in

  • गुरदासपुर,
  • 27 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:07 AM IST

एक्टर और बीजेपी सांसद सनी देओल की फिल्म गदर 2 आ रही है. इस वक्त वह फिल्म के प्रमोशन में लगे हैं. इस बीच पंजाब में उनके सांसदीय क्षेत्र गुरदासपुर की जनता नाराज है. जनता का कहना है कि गुरदासपुर के विकास के लिए सनी देओल की तरफ से काम नहीं किए जा रहे है. कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया कि वे सनी को सांसद बनाकर पछता रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, गदर-2 के प्रमोशन के दौरान सनी देओल ने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर बयान दिया था. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के संबंध अच्छे होने चाहिए क्योंकि दोनों तरफ एक जैसे लोग ही रहते हैं और आम लोग दोनों देशों के अच्छे संबंध चाहते हैं.

इस बयान पर गुरदासपुर की जनता से प्रतिक्रिया मांगी गई. उन्होंने कहा कि सनी दोनों देशों के संबंधों की बात कर रहे हैं पर अपने क्षेत्र, जहां से लोगों ने उनको जिताकर सांसद बनाया उसकी बात सनी कभी लोकसभा में नहीं उठाते हैं.

सनी देओल से गुरदासपुर की जनता नाराज

गुरदासपुर के रहने वाले एक शख्स ने कहा, 'गुरदासपुर लोकसभा में लोग कई मुश्किलों को झेल रहे हैं, लेकिन सनी कभी यहां नहीं आते. सनी को ऐसे बयान देने से पहले गुरदासपुर में किए कामों के बारे में भी लोगों को बताना चाहिए.'

Advertisement

कुछ लोगों ने कहा कि गुरदासपुर में जब कभी भी कोई आपदा आई तब भी सनी देओल वहां नहीं गए. कई बार गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर भी लग चुके हैं. बावजूद इसके सनी वहां नहीं आए.

लोगों ने सनी को राय दी कि पाकिस्तान के साथ भारत के संबंध कैसे होने चाहिए ये सोचने का काम भारत सरकार का है. सनी को गुरदासपुर के बारे में सोचना चाहिए. कुछ लोग बोले कि वे सनी को सांसद बनाकर पछता रहे हैं.

बाल कृष्ण कहते हैं कि सनी देओल को ये नहीं पता कि गुरदासपुर के लिए क्या किया? बात पाकिस्तान की कर रहे हैं. जिन्होंने आपको वोट दिया, उनके लिए पहले सोचिए. बॉर्डर के पास लोगों की कनेक्टिविटी टूट गई है, वहां आपके काम की जरूरत है. लोग सांसद के तौर पर विनोद खन्ना को याद करते हैं.

रंजीत शर्मा ने कहा, सनी देओल को गुरदासपुर की परेशानियां तक पता नहीं हैं, वे पाकिस्तान से संबंधों की बात कर रहे हैं. चुनाव के समय सनी देओल पंजाब का बेटा होने की बातें करते थे. जीतने के बाद कभी लौटकर नहीं आए. लोगों ने सनी के गुमशुदा के पोस्टर तक शहर में लगाए हैं.

समीर अब्रोल कहते हैं कि पाकिस्तान से संबंध एकतरफा नहीं होना चाहिए. जब 1947 में कत्लेआम हुआ, तब ये लोग सोए हुए थे क्या? जब करगिल हुआ, तब ये लोग कहां थे? मेरे ख्याल से सोच समझकर बयानबाजी करना चाहिए. सनी देओल गुरदासपुर से सांसद हैं और ये शहर इंडिया में ही है. पहले गुरदासपुर का दौरा कर लें, फिर पाकिस्तान से संबंधों पर बात करें.

Advertisement

श्यामलाल कहते हैं कि सांसद बनने के बाद सनी देओल ने गुरदासपुर का कभी ख्याल नहीं रखा. विकास में शहर पीछे रह गया. फिल्म के प्रमोशन के लिए पाकिस्तान से संबंधों की वकालत कर रहे हैं.

बता दें कि सनी देओल से पहले एक्टर विनोद खन्ना गुरदासपुर के सांसद थे. यहां से वह चार बार सांसद रहे. फिर 2017 में उनका निधन हो गया. इसके बाद उपचुनाव में कांग्रेस के सुनील जाखड़ जीत गए. फिर 2019 में लोकसभा चुनाव हुआ तो बीजेपी ने सनी देओल को उम्मीदवार बनाया. इस चुनाव में सनी देओल की जीत हुई थी. (रिपोर्ट- बिशाम्बर बिटटू)

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement