Crime News: पंजाब के तरण तारन के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि वह अपने परिवार के साथ अमृतसर से आनंदपुर साहिब (Anandpur Sahib) दर्शन के लिए जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने तरण तारन के पास गोली मारकर हत्या कर दी.
मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर से आनंदपुर साहिब दर्शन के लिए जा रहे एक परिवार के ऊपररास्ते में अज्ञात युवकों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी. बताया जाता है कि 35 वर्षीय जसवीर सिंह अपने परिवार के साथ ट्रैक्टर ट्राली पर परिवार के साथ सवार होकर आनंदपुर साहिब जा रहा था. जैसे ही वह तरण तारन के पास पहुंचा तो पीछे से दो अज्ञात युवक उनके सामने आए और उन पर फायरिंग शुरू कर दी.
पुरानी रंजिश का मामला आ रहा सामने
बताया जाता है कि पुरानी रंजिश के कारण बदमाशों ने जसवीर सिंह को गोली मारी है. जसवीर सिंह के शरीर में तीन गोलियां लगी है. गोलीबारी के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. इसके बाद परिवार ने जख्मी हालत में जसवीर को अमृतसर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
अमित शर्मा