पंजाब: संगरूर में जहरीली शराब से आज 5 और लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 21

पंजाब के संगरूर जहरीली शराब की घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है. इस घटना में अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है. 5 लोगों ने आज यानी शनिवार को दम तोड़ दिया, जबकि 8 लोगों की जान कल चली गई थी. इस जहरीली शराब कांड में 40 मरीज अस्पताल में भर्ती थे.

Advertisement
इस घटना में 21 की मौत हो गई है इस घटना में 21 की मौत हो गई है

बलवंत सिंह विक्की

  • चंडीगढ़,
  • 23 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

पंजाब के संगरूर जहरीली शराब की घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है. इस घटना में अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है. 5 लोगों ने आज यानी शनिवार को दम तोड़ दिया, जबकि 8 लोगों की जान कल चली गई थी. इस जहरीली शराब कांड में 40 मरीज अस्पताल में भर्ती थे.

संगरूर के सिविल सर्जन डॉक्टर कृपाल सिंह ने कहा कि हमारे पास अस्पताल में 40 लोग आए थे, जिनमें से 21 लोगों की मौत हो चुकी है, आठ लोगों ने कल दम तोड़ा था और पांच लोगों ने आज दम तोड़ दिया. शराब कांड में पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में 10 लोगों का इलाज चल रहा है. जबकि संगरूर के सरकारी अस्पताल में भी छह लोग भर्ती हैं. पुलिस ने अब तक इस पूरे मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

आरोपियों ने खुलासा किया था कि जहरीली शराब घर में ही बनाई जा रही थी. पुलिस ने शराब बनाने वाले ठिकाने से 200 लीटर एथेनॉल, खाली बोतलें, स्टीकर और प्रिंटर बरामद किया है. ये सभी सामान शराब बनाने के काम में इस्तेमाल किए जा रहे थे.

अवैध शराब की तस्करी होती थी
जहरीली शराब पीने वाले सभी लोगों के बारे में बताया जा रहा है कि ये दलित परिवारों से संबंध रखते थे. गांव वालों के मुताबिक, गांव के ही रहने वाले कुछ लोग अवैध शराब की तस्करी करते हैं और गांव में जहरीली शराब लेकर आए थे. इतनी बड़ी घटना के बाद गांव के लोगों का पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट गया.

मामले की जांच के लिए SIT का गठन 
जिले के डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोरवाल ने बताया कि हमने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक एसआईटी बना दी है, जो 72 घंटे में रिपोर्ट देगी. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. संगरूर के एसएसपी सरताज सिंह चाहल ने बताया कि हमने इस पूरे मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ही इस गांव के रहने वाले हैं. हम जांच कर रहे हैं कि शराब कहां से लाई गई थी और उसमें क्या मिलाया गया था.

Advertisement

शराब कांड पर बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने क्या कहा
शराब कांड पर बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ का बयान आया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में जहरीली शराब से 21 मौतें हो चुकी हैं. एक्साइज मंत्री हरपाल चीमा का वो विधानसभा क्षेत्र है, वहां सरकार के नाक के नीचे जहरीली शराब का अवैध धंधा फलफूल रहा है. सुनील जाखड़ ने कहा कि कुछ समय पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बयान दिया था, जब तरण तारण में ऐसी घटना हुई थी, वहां 302 के तहत मामला दर्ज किया गया था. बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि आज इस मामले में 302 की कार्रवाई क्यों नही हो रही है. 

केजरीवाल को पंजाब जेल लाया जाए
सुनील जाखड़ ने केजरीवाल द्वारा जेल से सरकार चलाने के सवाल पर कहा कि जेल से तो गैंगस्टर्स गैंग चलाते हैं. पंजाब के किसी जेल में टूरिज्म शुरू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भगवंत मान अगर केजरीवाल का एहसान उतरना चाहते हैं तो केजरीवाल को पंजाब की जेल में लाना चाहिए. पंजाब के जेल में सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं, तिहाड़ से तो सरकार चलाना मुश्किल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement