पंजाब के फिरोजपुर में दिनदहाड़े ड्रग तस्करों द्वारा करीब 200 गोलियां चलाने की घटना सामने आई है. पार्षद के घर पर फायरिंग हुई और दो गोली लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. घटना के वक्त शादी समारोह चल रहा था. बता दें कि पंजाब पुलिस राज्य में नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने सोमवार को मन्नू महावा कार्टेल के तीन और सदस्यों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 3.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुए, जिसके बाद कुल बरामदगी 22.5 किलोग्राम हो गई.
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान अमृतसर के लाहौरीमल गांव के बलराज सिंह उर्फ काका, अमृतसर के रांझे दी हवेली के निवासी अनमोल सिंह उर्फ लालू और सरबजीत सिंह के रूप में की है. उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ कुल गिरफ्तारियां 10 तक पहुंच गई हैं.
कारतूस और सफारी गाड़ी बरामद
उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने हेरोइन बरामद करने के अलावा उनके कब्जे से .30 बोर के 10 जिंदा कारतूस और 9 एमएम के 9 जिंदा कारतूस के साथ एक सफारी गाड़ी भी बरामद की है. कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित तस्कर मनप्रीत उर्फ मन्नू महावा द्वारा संचालित सीमा पार नशीली दवाओं और हथियारों की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ करने के एक हफ्ते बाद यह घटनाक्रम सामने आया. जिसमें दो प्रमुख व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई.
पुलिस आयुक्त (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि विश्वसनीय इनपुट के बाद वांछित आरोपी अनमोल सिंह उर्फ लालू को उसके साथियों के साथ सुल्तानविंड के इलाके में देखा गया. डीसीपी हरप्रीत सिंह की देखरेख में सीआईए स्टाफ -3 की पुलिस टीमें मंढेर, एडीसीपी सिटी-3 अभिमन्यु राणा, एसीपी सरबजीत सिंह बाजवा ने विशेष नाकाबंदी की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपी सीधे तौर पर पाकिस्तान स्थित तस्कर शाह और यूएसए स्थित मनु महावा के संपर्क में थे और ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से तस्करी के बाद राज्य भर में ड्रग्स और हथियार-गोला-बारूद की आपूर्ति कर रहे थे. उन्होंने बताया कि यह खेप भी पाक स्थित तस्करों द्वारा भेजी गई थी.
मनजीत सहगल / कमलजीत संधू