कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई अहम फैसलों का ऐलान किया. राज्य में नाइट कर्फ्यू बढ़ाकर रात के आठ बजे से सुबह के पांच बजे तक कर दिया गया है.
पंजाब में 20 से 30 अप्रैल तक सिनेमा हॉल, बार, जिम, कोचिंग सेंटर्स और स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स को बंद रखने का फैसला लिया गया है. रेस्त्रां भी रविवार को बंद रहेंगे. साथ ही अन्य दिनों रेस्त्रां में होम डिलवरी की ही सुविधा रहेगी. राज्य सरकार ने कोरोना टेस्ट के दाम भी कम कर दिए हैं. राज्य में आरटीपीसीआर टेस्ट की जांच 450 रुपये और एंटीजेन टेस्ट की जांच का दाम 300 रुपये तय किया गया है.
सरकार ने 20 से ज्यादा लोगों को एकजगह पर एकत्रित होने पर भी पाबंदी लगाई है. शादी और अंतिम संस्कार में भी 20 से ज्यादा लोगों के जुटने पर मनाही है. 10 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने के लिए पहले अनुमति लेनी होगी. इसके अलावा साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे. मॉल्स और दुकानें भी रविवार को बंद रहेंगी. भीड़भाड़ वाले इलाकों से लौट रहे लोगों को पांच दिन के लिए अनिवार्य रूप से होम क्वारंटीन में रहना होगा. नए आदेश 30 अप्रैल तक लागू रहेंगे.
कोरोना से बिगड़े हालात पर चर्चा करते हुए वर्चुअल मीटिंग के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग विमान के जरिए पंजाब आ रहे हैं उनके पास 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए. जिनके पास नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं होगी उन्हें एयरपोर्ट पर ही एंटीजेन टेस्ट कराना होगा. साथ ही यातायात साधन जैसे बस, ऑटो और टैक्सी में तय क्षमता से 50 फीसदी कम लोग ही सफर कर सकेंगे.
मुख्यमंत्री ने बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर रैपिड एंटीजेन टेस्ट करने के लिए टेस्टिंग बूथ स्थापित करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक नेताओं से भीड़भाड़ नहीं जुटाने और लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील करने को भी कहा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटवारी भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा को भी टालने का आदेश दिया है. साथ ही मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट को MBBS / BDS /BAMS के पहले, दूसरे और तीसरे साल की परीक्षा को ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा नर्सिंग छात्रों की पहली साल की परीक्षा के लिए भी यही निर्देश दिए हैं.
बुधवार को मोहाली में लॉकडाउन
सीएम अमरिंदर ने मोहाली में बुधवार को लॉकडाउन होने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि ट्राई-सिटी के साथ-साथ मोहाली में भी बुधवार को लॉकडाउन रहेगा. इसके अलावा उन्होंने रामनवमी के मौके पर लोगों से भीड़ एकत्रित ना करने की अपील की है. उन्होंने केंद्र सरकार से वैक्सीन भेजने और दो ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी देने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि कोरोना के बीच ऑक्सीजन की कमी के चलते केंद्र इस फैसले को मंजूरी दे.
केरल में कल से नाइट कर्फ्यू
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केरल प्रशासन ने भी मंगलावर से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. राज्य में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. हालांकि इस दौरान परिवहन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी.
मनजीत सहगल