पंजाब सरकार की कई नियुक्तियों से नाराज चल रहे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की. चंडीगढ़ के पंजाब भवन में दो घंटे लंबी बैठक में हर उन मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच में चर्चा की गई, जिस पर विवाद चल रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को अचानक से पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से एक बार फिर राज्य कांग्रेस में घमासान मच गया. सूत्रों के अनुसार, सिद्धू और चन्नी के बीच चली मीटिंग में एक कमेटी बनाने का भी फैसला लिया गया है, जोकि पूरे मामले पर विचार-विमर्श करेगी.
इस मुद्दे पर फंसा पेच, आलाकमान लेगा फैसला!
नवजोत सिंह सिद्धू की जिन बातों पर नाराजगी है, उसमें एक एडवोकेट जनरल की नियुक्ति भी है. सूत्रों के अनुसार, नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चन्नी की बैठक में कई मुद्दों पर सहमति नहीं बन सकी, जबकि कुछ पर जरूर दोनों सहमत हुए हैं. सिद्धू एडवोकेट जनरल और डीजीपी को हटाने पर अड़ गए हैं. हालांकि, सीएम चन्नी का कहना है कि जिन मामलों में सिद्धू को ऐतराज है, उनपर स्पेशल सॉलिसिटर को लगाया जा सकता है, लेकिन एडवोकेट जनरल को हटाया नहीं जाएगा. जिन बिंदुओं पर सिद्धू और चन्नी के बीच सहमति नहीं बन सकी है, अब उन पर कांग्रेस आलाकमान को फैसला लेना है.
दो घंटे की बैठक में क्या-क्या हुई बातचीत?
चन्नी और सिद्धू के बीच में पंजाब भवन में दो घंटे तक चली बातचीत के बाद एक कमेटी का गठन किया गया है, जो पूरे मामले पर विचार-विमर्श करेगी. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पूरे मामले को चार अक्टूबर से पहले यह मामला खत्म हो सकता है. इस कमेटी में मुख्यमंत्री चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस पार्टी के एक महासचिव शामिल होंगे. जिन अधिकारियों को लेकर विवाद है और सिद्धू को आपत्ति है, उनकी परफॉर्मेंस रिपोर्ट पर कमेटी चर्चा करेगी. दोनों, सीएम और सिद्धू, अपनी तरफ से रिपोर्ट तैयार करेंगे. दोनों पक्ष नए नामों के साथ पार्टी कमेटी की बैठक में चर्चा करेंगे. इसके अलावा, पार्टी आलाकमान इस पर अंतिम मुहर लगाएगा. वहीं, संभव है कि 4 अक्टूबर को कैबिनेट बैठक में पूरे मसले को सुलझा कर कैबिनेट मंजूरी दे दी जाए. कांग्रेस के प्रदेश इंचार्ज हरीश रावत जल्द चंडीगढ़ जा सकते हैं और दोनों कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.
'सिद्धू ठीक आदमी नहीं, मैंने पहले ही कहा था'
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अब कांग्रेस छोड़ने की बात कह रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार को दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला. सिंह ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि सिद्धू ठीक आदमी नहीं हैं. सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर के बीच लंबे समय से विवाद चलता रहा है. दोनों एक-दूसरे को कई मुद्दों पर घेरते रहे हैं. सिद्धू को ज्यादा तरजीह दिए जाने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद, उन्होंने दिल्ली का दौरा किया और गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की. एनएसए के साथ हुई मीटिंग पर कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बैठक हुई थी. इससे अधिक वह बैठक के बारे में जानकारी नहीं दे सकते हैं.
सतेंदर चौहान / मौसमी सिंह