सीएम भगवंत मान ने जापान-दक्षिण कोरिया की यात्रा को बताया ऐतिहासिक, बोले- पंजाब में आएगा करोड़ों का निवेश

जापान और दक्षिण कोरिया के दौरों के अपने अनुभव साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पंजाब को दुनिया भर में उभरते हुए औद्योगिक केंद्र के रूप में पेश किया. जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (JBIC) ने पंजाब के औद्योगिक और स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं में रुचि दिखाई.

Advertisement
भगवंत मान ने जापान-दक्षिण कोरिया की यात्रा को बताया ऐतिहासिक. (Photo: ITG) भगवंत मान ने जापान-दक्षिण कोरिया की यात्रा को बताया ऐतिहासिक. (Photo: ITG)

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 10 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जापान और दक्षिण कोरिया की हालिया यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि दोनों देशों के निवेशकों ने पंजाब के औद्योगिक और स्वच्छ ऊर्जा प्रोजेक्ट्स में जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई है.

सीएम ने कहा कि ये दौरा पंजाब को देश-दुनिया में निवेशकों की सबसे पसंदीदा लोकेशन बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा और युवाओं के लिए लाखों नए रोजगार पैदा होंगे. ये दौरा औद्योगिक विकास को तेज रफ्तार देने और उसे आवश्यक बल प्रदान करने में सहायक होगा.

Advertisement

EV और R&D पर खास चर्चा

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बैठक के दौरान जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी) के सीनियर मैनेजिंग डायरेक्टर ओगावा काजूनोरी ने पंजाब के औद्योगिक और स्वच्छ ऊर्जा प्रोजेक्टों की संभावनाओं की खोज में रुचि दिखाई.

उन्होंने कहा कि वे जापानी कंपनियों के माध्यम से संभावित वित्तीय अवसरों पर तकनीकी विचार-विमर्श जारी रखने के लिए सहमत हुए हैं. 
मान ने कहा कि बैंक ने पंजाब निवेश सम्मेलन के निमंत्रण को भी स्वीकार कर लिया है और इसमें भाग लेने की इच्छा जताई है.

होंडा और फुजित्सु की सकारात्मक प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री ने बताया कि होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड ने भारतीय साझेदारों के माध्यम से पंजाब में कंपोनेंट निर्माण की संभावनाएं तलाशने की बात कही. उन्होंने कहा कि जेआईसीए (JICA) ने तकनीकी सहयोग और फसली विविधता (Crop Diversification) समेत क्षमता-निर्माण कार्यक्रमों में समर्थन करने की पुष्टि की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि संसदीय उप-मंत्री (अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग) कोमोरी ताकुओ ने जापानी फर्मों को इन्वेस्ट पंजाब से जोड़ने के लिए समन्वय बनाए रखने पर सहमति जताई. उन्होंने फुजित्सु लिमिटेड ने डिजिटल गवर्नेंस (Digital Governance) समाधानों में रुचि दिखाई और भविष्य के परियोजनाओं के लिए मोहाली का चयन करने का भरोसा दिया. भगवंत सिंह मान ने कहा कि अपनी यात्रा के दूसरे दिन एनईसी कॉर्पोरेशन के साथ बैठक की.

Advertisement

टोपन के साथ MoU साइन

सीएम ने कहा कि टोपन होल्डिंग्स ने औपचारिक रूप से 300-400 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के साथ पंजाब में अपनी कंपनी के विस्तार में रुचि दिखाई. साथ ही टोपन और इन्वेस्ट पंजाब के बीच 'स्किलिंग एक्सीलेंस सेंटर' विकसित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए.

सीएम ने बताया कि आईची स्टील और वर्धमान स्पेशल स्टील्स ने 500 करोड़ रुपये के निवेश का संयुक्त अध्ययन करने के लिए भी एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. इसके अलावा यानमार होल्डिंग्स ने कृषि-तकनीक (Agri-tech) और सहायक क्षेत्रों में विस्तार की योजनाएं साझा कीं.

बुनियादी ढांचे में मिलेगा सहयोग

उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया में डाइवू ई एंड सी और जी.एस. ई.एन.सी. सहित प्रमुख कंपनियों ने बुनियादी ढांचे (Infrastructure) के विकास और औद्योगिक आधुनिकीकरण (Industrial Modernization) में भागीदारी के प्रति प्रतिबद्धता पुष्टि की. जी.एस. ई.एन.सी. ने नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) में विशेषज्ञता दिखाई.

नोंगशिम ने भारत को प्राथमिकता वाला बाजार स्वीकार किया और भविष्य के विस्तार के लिए पंजाब में निर्माण यूनिट (Manufacturing Unit) का मूल्यांकन करने में रुचि दिखाई. कोरियन डिस्प्ले इंडस्ट्री एसोसिएशन (KDIA) ने इलेक्ट्रॉनिक्स और डिस्प्ले-टेक्नोलॉजी इको-सिस्टम विकसित करने में इच्छा जताई.

मोहाली में स्टार्टअप्स मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने मोहाली में स्टार्टअप, R&D और कुशल रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए दक्षिण कोरिया की पैंगयो टेक्नो वैली जैसे ढांचे को लागू करने की संभावना तलाशने की बात कही. कोरिया नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (KNSU) ने खेलों के विशेष प्रशिक्षण और शैक्षणिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों के लिए समझौतों में गहरी रुचि दिखाई और उन्हें खेल राजधानी के रूप में प्रसिद्ध जालंधर दौरे का निमंत्रण दिया गया. पर्यटन रोड शो को भी जोरदार प्रोत्साहन मिला.

भगवंत सिंह मान ने कहा कि जापानी और दक्षिण कोरियाई लोगों के पास उच्च-स्तरीय तकनीक (Technology) है, जबकि पंजाब के पास सबसे नवोन्मेषी और मेहनती प्रतिभा (Talent) है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन (Progressive Punjab Investors Summit) इस तकनीक और प्रतिभा के बीच समन्वय का मार्ग प्रशस्त करेगा. मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि इससे पंजाब देश और दुनिया में अग्रणी राज्य बनेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement