पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में वायुसेना का जवान गिरफ्तार

पठानकोट पुलिस ने पाकिस्तान को खुफिया जानकारी मुहैया कराने के आरोप में वायुसेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है. आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद 10 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी जवान वायुसेना में नाइक के पद पर तैनात था.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • पठानकोट,
  • 31 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

पठानकोट पुलिस ने पाकिस्तान को खुफिया जानकारी मुहैया कराने के आरोप में वायुसेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है. आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद 10 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी जवान वायुसेना में नाइक के पद पर तैनात था.

आरोपी जवान सुनील कुमार 2008 में वायुसेना में भर्ती हुआ था, जिसके बाद 2010 में उसका तबादला पठानकोट कर दिया गया था. बताया जाता है कि सुनील कुमार ने अपने पद का गलत उपयोग करते हुए एयरफोर्स स्टेशन की कई अहम जानकारियां पाकिस्तान को दे डाली. मामले की जानकारी होते ही वायुसेना के अधिकारियों ने तुरंत कारवाई करते हुए उसे नौकरी से निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया,‍ जिसके बाद उसे 10 दिनों की रिमांड पर लिया गया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

इंटरनेट पर लड़की से हुई थी दोस्ती
एसएसपी पठानकोट राकेश कौशल ने बताया कि आरोपी जवान सुनील कुमार राजस्थान के जोधपुर जिले के पाटी गांव का रहने वाला है. 2010 में पठानकोट तबादले के बाद आरोपी ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ऑरकुट पर अपना अकाउंट बनाया. इस दौरान उसकी दोस्ती पाकिस्तान की एक लड़की से हुई. लड़की ने पैसों का लालच देकर सुनील कुमार से कथि‍त तौर पर वायुसेना की खुफिया जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक, आरोपी के खाते में अब तक लाखों रुपये आ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement