कृषि कानून वापस लिए जाने पर खुश लेकिन अब शुरू हुआ हमारा असली काम: सिद्धू

मोदी सरकार द्वारा कृषि कानून को वापस लिए जाने के फैसले के दो दिन बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्विटर पर लिखा, हम केंद्र के तीनों काले कानूनों के खिलाफ अपनी जीत से खुश हैं. लेकिन हमारा असली काम अभी शुरू हुआ है. एमएसपी को समाप्त करने, गरीबों के खाद्य सुरक्षा को खत्म करने, अनाजों की सरकारी खरीद समाप्त करने और पीडीएस को खत्म करने की केंद्र सरकार की भयावह योजना जारी रहेगी.

Advertisement
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 21 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST
  • कृषि कानूनों को लेकर सिद्धू का मोदी सरकार पर हमला
  • सिद्धू ने कहा, कानून वापसी से खुशी लेकिन अब शुरू हुआ असली काम

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा भाई कहकर विवादों में आए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद मोदी सरकार पर हमला बोला है.

मोदी सरकार द्वारा कृषि कानून को वापस लिए जाने के फैसले के दो दिन बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्विटर पर लिखा, 'आज हम केंद्र के तीनों काले कानूनों के खिलाफ अपनी जीत से खुश हैं. लेकिन हमारा असली काम अभी शुरू हुआ है. एमएसपी को समाप्त करने, गरीबों के खाद्य सुरक्षा को खत्म करने, अनाजों की सरकारी खरीद समाप्त करने और पीडीएस को खत्म करने की केंद्र सरकार की भयावह योजना जारी रहेगी. कृषि कानूनों के बिना, यह अब गुप्त और खतरनाक तरीके से होगा.'

Advertisement

वहीं उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में मोदी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए लिखा, 'निजी पूंजीपतियों को खरीद, भंडारण और खुदरा अनाज व्यवस्था देने के लिए केंद्र का डिजाइन अभी भी जारी है. एमएसपी को कानूनी रूप देने के लिए केंद्र द्वारा एक शब्द नहीं कहा गया. हम फिर से जून 2020 में  वापस आ गए हैं. छोटे किसानों को कॉरपोरेट अधिग्रहण से बचाने के लिए पंजाब सरकार के समर्थन की आवश्यकता है और इसके लिए पंजाब मॉडल ही एक रास्ता है.'

बता दें कि सिद्धू ने केंद्र सरकार पर यह हमला खुद को बीजेपी द्वारा निशाने पर लिए जाने के बाद किया है.

20 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर पहुंचने के बाद सिद्धू ने इमरान खान को बड़ा भाई कहकर संबोधित किया था जिसके बाद से ही बीजेपी उनपर हमलावर है. बीजेपी कांग्रेस से उनके पाकिस्तान प्रेम पर सवाल पूछ रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement