पंजाब सरकार ने मंगलवार शाम ईश्वर सिंह को ADGP लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी दी है. ईश्वर सिंह 1993 बैच के आईपीएस अफसर हैं. सरकार ने ईश्वर सिंह को पंजाब और चंडीगढ़ की कानून और व्यवस्था को लेकर तत्काल काम संभालने के लिए कहा है. सरकार ने ये नई तैनाती पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर पर उठ रहे सवालों के बीच की है.
तीन दिन पहले सिंगर सिद्धू सिंह मूसेवाला की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मूसेवाला के शरीर में 24 गोलियां मारी गईं. जो शरीर के आरपार हो गईं. सिर, फेफड़ों और लीवर तक में गोलियां लगी मिली हैं. घटना के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल कर रहा है.
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित करने की घोषणा की है. पंजाब के सीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के मौजूदा जज की देखरेख में आयोग का गठन किया जाएगा.
इसके अलावा, मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब की पुलिस ने देहरादून से छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. सभी को हिरासत में लेकर पुलिस पंजाब के लिए रवाना हो गई है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों में से एक लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है.
इधर, मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को रिमांड में लिया है. बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल बिश्नोई को लेकर मूसेवाला हत्याकांड मामले में पूछताछ करेगी. जानकारी के मुताबिक लॉरेंस को स्पेशल सेल ने पांच दिन की कस्टडी में लिया है. आरोप है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने रची थी.
तनसीम हैदर