ग्राउंड रिपोर्ट: दो दिनों में छह मिसाइल हमले, खेत में दिख गड्ढे... पाकिस्तान के निशाने पर अमृतसर

सात और आठ मई को पाकिस्तान ने अमृतसर, गुरुदासपुर, जालंधर और पठानकोट को निशाना बनाने की कोशिश की. एक दर्जन से ज्यादा मिसाइल और एक दर्जन ड्रोन जो संवेदनशील इलाकों पर बारूद बरसाने आए थे, सभी को एयरफोर्स ने समय रहते निष्क्रिय कर दिया.

Advertisement
PAK के निशाने पर अमृतसर PAK के निशाने पर अमृतसर

मुनीष पांडे

  • चंडीगढ़,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST

पाकिस्तान लगातार भारत के अलग-अलग सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है. अमृतसर को खासतौर से निशाना बनाया जा रहा है, जो पाकिस्तान की सीमा से जुड़ा हुआ है. पिछले दो दिनों में पाकिस्तान ने कम से कम छह बार मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है लेकिन भारत ने उसके सभी हमलों को नाकामयाब कर दिया है.

Advertisement

अमृतसर में मिसाइल से हुए विस्फोट की तस्वीर कल रात पूरे देश ने देखी. अगर समय रहते भारतीय एयरफोर्स ने इसे निष्क्रिय नहीं किया होता तो कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी. धमाका ऐसा था कि लगभाग डेढ़ किलोमीटर तक इसकी आवाज लोगों को सुनाई दी.

लोगों को लगा आसमान से गिरी बिजली

जिन लोगों ने इसे गिरते देखा उनको पहले लगा कि आसमान से बिजली गिरी लेकिन तेज धमाके से सबको समझ में आ गया कि ये हरकत पाकिस्तान की है. दरअसल अमृतसर एक संवेदनशील इलाका और इसी वजह से पाकिस्तान की नजर आसपास के इलाकों पर है. 

सात और आठ मई को पाकिस्तान ने अमृतसर, गुरुदासपुर, जालंधर और पठानकोट को निशाना बनाने की कोशिश की. एक दर्जन से ज्यादा मिसाइल और एक दर्जन ड्रोन जो संवेदनशील इलाकों पर बारूद बरसाने आए थे, सभी को एयरफोर्स ने समय रहते निष्क्रिय कर दिया.

Advertisement

अमृतसर में सुनी गई धमाके की आवाज

इन इलाकों में तैनाती को बढ़ा दिया गया है लेकिन सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान दोबारा इन इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश करेगा. बता दें कि 7-8 मई की दरमियानी रात को अमृतसर में रात डेढ़ बजे किया गया ब्लैकआउट पूरी रात लागू रहा. 

जिले में धमाके की आवाज सुने जाने के बाद यह ब्लैकआउट किया गया था. धमाके की आवाज को लेकर अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने स्पष्ट किया, 'मैंने भी धमाकों की आवाज सुनी, लेकिन हमने मौके पर जाकर जांच की और कुछ नहीं मिला. हमने सावधानी बरतते हुए ब्लैकआउट कर दिया.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement