पंजाब के फिरोजपुर के कस्बा तलवंडी के गांव लले की रहने वाली लड़की नौकरी के लिए विदेश गई थी. वह बगदाद में जाकर फंस गई थी. वह जैसे-तैसे वापस भारत लौट आई है. अपने वतन लौटने के बाद लड़की ने सारी कहानी बताई कि बगदाद में कैसे उसे किसी परिवार के हवाले कर दिया गया, जहां बिना पैसे दिए घर का काम कराया जाता था. ये लड़की जिस एजेंट के माध्यम से विदेश गई थी, पुलिस ने सोनिया और ममता नाम की लड़कियों पर केस दर्ज किया है.
अपने घर की आर्थिक हालत को बेहतर बनाने के लिए लड़के और लड़कियां अच्छी नौकरी की तलाश में विदेश का रुख करती हैं, लेकिन कई बार लड़के-लड़कियां एजेंट की ठगी का शिकार हो जाते हैं. वह विदेश जाकर फंस जाते हैं. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.
ऐसा ही मामला पंजाब के जिला फिरोजपुर के कस्बा तलवंडी भाई के गांव लल्ले से सामने आया है. यहां रहने वाली 20 साल की लड़की एजेंट के जरिए कतर का वीजा लगाकर नौकरी की तलाश में गई थी. जब लड़की दुबई पहुंची तो एजेंट ने धोखे से उसे किसी के पास बगदाद भेज दिया.
घर की साफ-सफाई और खाना बनाने का काम कराते थे
बगदाद में लड़की को एक घर पर साफ-सफाई और खाना बनाने के काम में लगा दिया गया. इसके बदले उसे कोई पैसे नहीं दिए गए. लड़की चुपके से फोन पर जब घरवालों से बात करती थी तो उससे फोन छीन लिया जाता था. जब वह वापस घर जाने के लिए कहती तो उससे पैसे मांगे जाते थे.
यह भी पढ़ेंः लीबिया में फंसे 12 भारतीय कामगारों को बचाया गया, सभी की हुई वतन वापसी
एक दिन मौका देखकर लड़की वहां से चुपचाप निकल गई और एंबेसी पहुंच गई. वहां पहुंचकर उसने पूरी कहानी बताई. इसके बाद भारत सरकार और पंजाब सरकार की मदद से लड़की अपने घर पहुंच गई. उसने बगदाद की पूरी कहानी बयां की.
सहेली और एक एजेंट ने नौकरी के नाम पर फंसाया
लड़की ने बताया कि उसे उसकी सहेली और सोनिया नाम की एजेंट ने फंसाया था. बाहर ले जाकर एजेंटों ने एक परिवार को बेच दिया, जहां उससे घर पर काम करवाया जाता था, पैसे भी नहीं दिए जाते थे. जब वह घर जाने के लिए कहती तो उससे पैसे वापस करने की बात करते थे, जो उन्होंने एजेंट को दिए थे. यह पूरी कहानी चुपके से घरवालों को बताई.
पंजाब और भारत सरकार की मदद से हो सकी वतन वापसी
लड़की और उसके परिजनों ने पंजाब के एक किसान कुलदीप सिंह से बात की. उन्होंने मदद की. पंजाब सरकार और भारत सरकार से मदद मांगी. लड़की ने कहा कि मुझे एंबेसी जाने के लिए कहा गया. मैं बड़ी मुश्किल से स्कूल छोड़ने के बहाने भाग गई. वहां से निकलकर एंबेसी पहुंची. इसके बाद मुझे वापस अपने वतन लाया गया.
बगदाद से लौटी इस लड़की ने कहा कि लड़कियों को सब कुछ देखकर समझकर ही नौकरी के लिए विदेश जाना चाहिए. वहीं कुलदीप सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार और भारत सरकार की मदद से लड़की को भारत लाया गया है.
(रिपोर्टः अक्षय गल्होत्रा)
aajtak.in