कहां-कहां हो रहा प्रदर्शन
किसानों का प्रदर्शन राज्य के अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, मोगा, लुधियाना, जालंधर, होशियारपुर, मोहाली और पटियाला में देखने को मिल रहा है.
बता दें कि किसान एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बना रहे हैं. इससे पहले पंजाब की सीमा पर हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने शनिवार को दिल्ली की ओर अपना पैदल मार्च स्थगित कर दिया था.
किसान नेताओं ने कहा था कि अब 16 दिसंबर को उनका ट्रैक्टर मार्च होगा. इस दौरान पंजाब को छोड़कर पूरे देश में ट्रेक्टर मार्च निकला जाएगा. वहीं 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रेल पूरी तरह रोकने की चेतावनी दी थी.
aajtak.in