पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन, फिरोजपुर में ट्रैक पर बैठे, गुरदासपुर में पटरियों पर धरना

पंजाब के किसानों का पूरे राज्य में प्रदर्शन शुरू हो गया है. किसानों ने पहले ही ऐलान किया था कि वो अपनी मांगों को लेकर पूरे राज्य में दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक रेल की पटरियों पर प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement
पंजाब में किसानों का प्रदर्शन जारी. पंजाब में किसानों का प्रदर्शन जारी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

पंजाब के किसानों का पूरे राज्य में प्रदर्शन शुरू हो गया है. किसानों ने पहले ही ऐलान किया था कि वो अपनी मांगों को लेकर पूरे राज्य में दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक रेल की पटरियों पर प्रदर्शन करेंगे. इस प्रदर्शन से जुड़ी हर लाइव जानकारी यहां देखें...

- सुनाम में रेलवे स्टेशन पर किसानों ने प्रदर्शन शुरू किया, पटरियों पर बैठे दिख रहे हैं किसान.

Advertisement

 

कहां-कहां हो रहा प्रदर्शन

किसानों का प्रदर्शन राज्य के अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, मोगा, लुधियाना, जालंधर, होशियारपुर, मोहाली और पटियाला में देखने को मिल रहा है.

बता दें कि किसान एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बना रहे हैं. इससे पहले पंजाब की सीमा पर हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने शनिवार को दिल्ली की ओर अपना पैदल मार्च स्थगित कर दिया था.

किसान नेताओं ने कहा था कि अब 16 दिसंबर को उनका ट्रैक्टर मार्च होगा. इस दौरान पंजाब को छोड़कर पूरे देश में ट्रेक्टर मार्च निकला जाएगा. वहीं 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रेल पूरी तरह रोकने की चेतावनी दी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement