पंजाब में किसान संगठनों का हल्लाबोल आज, दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम का ऐलान, क्या हैं मांगें?

पंजाब में आज किसान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम करेंगे. किसान संगठनों की मांग है कि बारिश से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दिया जाए. इससे पहले भी किसानों ने 12-13 और 14 अप्रैल को जिला हेड क्वार्टर पर धरना दिया था.

Advertisement
पंजाब में किसान आज रेलवे ट्रैक जाम करेंगे (फाइल फोटो) पंजाब में किसान आज रेलवे ट्रैक जाम करेंगे (फाइल फोटो)

सतेंदर चौहान / बलवंत सिंह विक्की

  • चंडीगढ़,
  • 18 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:16 AM IST

पंजाब में कई प्रमुख किसान संगठनों ने आज प्रदर्शन का ऐलान किया है. इस दौरान पूरे राज्य में आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम किया जाएगा. दरअसल किसान पिछले दिनों भारी बारिश से बर्बाद हुई फसल के मुआवजे को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

वहीं भारतीय किसान यूनयन उमराहा की ओर से कहा गया है कि बारिश की वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. उनकी फसल चौपट हो गई है. इसके साथ ही उनके घर भी तबाह हो गए हैं. सरकार फसल का मुआवजा दे और घरों के नुकसान की भरपाई करे. साथ ही ऐलान किया गया है कि पंजाब में आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम रहेंगे.

Advertisement

भारतीय किसान यूनियन उमराहा के पंजाब अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने कहा कि जो फैसला कौमी संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से लिया गया है, उसके तहत प्रदर्शन किया जा रहा है. इससे पहले 12-13 और 14 अप्रैल को जिला हेड क्वार्टर पर किसान संगठनों की ओर से धरने दिए गए थे. उन्होंने कहा कि आज पंजाब में रेल रोको आंदोलन किया जाएगा. रेलवे ट्रैक पर भारी संख्या में किसान केंद्र और पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

क्या हैं किसानों की मांगें?

जोगेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी मांग है कि 15000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों के नुकसान की भरपाई नहीं हो पा रही है. उनका जितना नुकसान हुआ है, उसी हिसाब से भरपाई की जाए. 

- अगर किसानों के मकान गिरे हैं, तो उसकी भी भरपाई की जाए. 

Advertisement

- किसानों की मांग है कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा एक जैसा दिया जाए.

- किसानों ने सरकारी और गैर-सरकारी चीनी मिलों का बकाया जारी करने और गन्ने का भाव 380 रुपये प्रति क्विंटल के साथ देने की मांग की है.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement