पंजाब में कांग्रेस ने रविवार को हिंदू समुदाय को लुभाने के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा दी. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने खाटी (फगवाड़ा) में एक सभा को संबोधित करते हुए रामायण, महाभारत और श्रीमद्भगवद गीता पर एक विशेष शोध केंद्र स्थापित करने की घोषणा की.
कार्यक्रम के दौरान सीएम चन्नी ने भगवान परशुराम तपोस्थल की आधारशिला भी रखी. उन्होंने कहा कि यह अत्याधुनिक अनुसंधान केंद्र इन तीन महाकाव्यों के संदेश को बताएगा. ये महाकाव्य कई युगों से मानवता के लिए प्रेरणा के स्रोत रहे हैं. यह शोध केंद्र इन महाकाव्यों के संदेश को आम जनता के बीच आसान रूप में प्रसारित करेगा.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि राज्य सरकार भगवान परशुराम के तपोस्थान को अत्याधुनिक वास्तुकला के रूप में विकसित करेगी. इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए शंकराचार्य को शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है.
सीएम चन्नी ने कहा कि 75 लाख रुपए माता रेणुका से संबंधित स्थान के विकास पर खर्च किए जाएंगे. राज्य में आवारा पशुओं की उचित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए ब्राह्मण कल्याण बोर्ड को यह कार्य सौंपा जाएगा. मुख्यमंत्री ने पंजाबी विश्वविद्यालय में भगवान परशुराम पीठ के लिए दो करोड़ रुपये के बजट के प्रावधान की भी घोषणा की. साथ ही खाटी ग्राम पंचायत को 21 लाख रुपये देने की भी घोषणा की.
मनजीत सहगल