CM मान ने की 10वीं और 12वीं के टॉपर्स से मुलाकात, कहा- पंजाब के सरकारी स्कूलों के बच्चे हर क्षेत्र में सफल

सीएम भगवंत मान ने 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. साथ ही कहा कि ये बहुत खुशी की बात है कि पंजाब के सरकारी स्कूलों के बच्चे हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर राज्य का गौरव बढ़ा रहे हैं.

Advertisement
पंजाब के CM भगवंत मान पंजाब के CM भगवंत मान

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से हाल ही में 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया गया. सीएम भगवंत मान ने 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. सीएम मान ने कहा कि पंजाब के सरकारी स्कूलों के ये होनहार विद्यार्थी आने वाले समय में निश्चित रूप से पंजाब का नाम रोशन करेंगे.

Advertisement

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ये बहुत खुशी की बात है कि पंजाब के सरकारी स्कूलों के बच्चे हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर राज्य का गौरव बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ ही उनके शिक्षकों और पैरेंट्स की मेहनत भी रंग लाई है. सफलता के पीछे कई लोग ऐसे होते हैं जो पर्दे के पीछे होते हैं, उनका नाम सामने नहीं आ पाता, लेकिन उनके अथक प्रयास रंग लाते हैं.

भगवंत मान ने कहा कि जब मैं सीएम नहीं बना था तब उन बच्चों को फोन करके बधाई देता था जो परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते थे. कई बार तो उन्हें यकीन भी नहीं होता था कि उनके पास कलाकार भगवंत मान का फोन आया है. इसके बाद पंजाब की जनता ने 2022 में बड़ी जिम्मेदारी दी. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि मेरे लिए हर रिजल्ट बहुत मायने रखता है. चाहे वह स्कूल-कॉलेज के बच्चों का परिणाम हो, स्वास्थ्य के क्षेत्र की सफलता हो, रोजगार, इंडस्ट्री, निवेश, मोहल्ला क्लीनिक, सड़क निर्माण सभी मेरे लिए बहुत अहम हैं.

सीएम मान ने कहा कि हमें गांवों में नई लाइब्रेरी खोलनी हैं, कई इलाकों में सड़कें बनवानी हैं. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि आप लोग शायद पहली बार ऐसे प्रोग्राम में आए होंगे, क्योंकि पहले की सरकारें ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन ही नहीं करती थीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement