घोड़े खरीदने के लिए की बैंक में डकैती, अमृतसर से दो गिरफ्तार

पंजाब से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां दो युवकों ने अपने शौक पूरा करने के लिए एचडीएफसी बैंक में डकैती की. हालांकि, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी

अमित भारद्वाज

  • अमृतसर,
  • 29 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

पंजाब से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां जिला तरनतारन के दो युवकों ने अपने शौक पूरे करने के लिए अमृतसर के जंडियाला गुरु के अधीन एचडीएफसी बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही दोनों युवकों ने 3 लाख से अधिक रुपये लूटकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने बताया कि 20 दिसंबर 2024 को दो युवकों ने अमृतसर मेहता रोड पर एचडीएफसी बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. दोनों ने बैंक से 3 लाख 96 हजार लूट लिए थे और मौके से फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: लखनऊ ब्रांच में डकैती के बाद Indian Overseas Bank का बयान, ग्राहकों को दिया ये भरोसा

1 लाख 15 रुपये में खरीदे थे घोड़ा

गिरफ्तार दोनों युवकों की पहचान लवप्रीत सिंह और गुरनूर सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि उनके पास से एक लाख रुपये नकद, एक 32 बोर की पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस, एक कार और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि दोनों ने बैंक लूटने के बाद 1 लाख 15 हजार की एक घोड़ा भी खरीदी थी. 

पुलिस ने बताया कि युवकों को घोड़े पालने का शौक था, जिसके चलते बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया. इसके अलावा उन्होंने और भी कई छोटे-मोटे खर्चे किए. साथ ही कुछ बकाया अपना कर्ज भी चुकाया, लेकिन फिलहाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास से 1 लाख रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement