पंजाब की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के छात्र संगठन छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) ने पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के चुनाव में जीत हासिल की है. बीजेपी के ABVP और कांग्रेस पार्टी के NSUI को पीछे छोड़ते हुए CYSS ने सबसे ज्यादा वोट हासिल किए. इस जीत के बाद CYSS के आयुष खटकड़ अब पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट होंगे.
'आप' की स्टूडेंट विंग ने पहली बार इस चुनाव में हिस्सा लिया था. पहली बार में ही जीत मिलने पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर खुशी जाहिर की है.
उन्होंने ट्वीट किया है ''आप के छात्र संगठन CYSS को पंजाब यूनिवर्सिटी चुनाव में शानदार जीत मिली है, आयुष खटकड़ को प्रेसिडेंट बनने पर बहुत-बहुत बधाई, आज देश भर का युवा “आप” की ओर बड़ी उम्मीद से देख रहा है, बड़ी संख्या में जुड़ रहा है, “आप” युवाओं की पार्टी है, युवा ही भविष्य में देश की बागडोर सँभालेंगे.''
पंजाब सीएम भगवंत मान ने भी छात्र संगठन की जीत पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा है ''युवा चाहें तो देश की तकदीर बदल सकते हैं...आज पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इसे साबित कर दिया है... आम आदमी पार्टी की विद्यार्थी विंग CYSS की शानदार जीत ने भगत सिंह की सोच को और मजबूत किया है.. आयुष खटकड़ बने प्रधान... पूरी टीम को बधाई... इंकलाब जिंदाबाद''
इस मंत्री को बनाया था चुनाव इंचार्ज
इस इलेक्शन के लिए पंजाब कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर को चुनाव इंचार्ज बनाया गया था. गुरमीत सिंह पंजाब सरकार में उच्च शिक्षा व खेल मंत्री है.
इतने मिले वोट
चुनाव में CYSS के प्रत्याशी को 2471 वोट मिले हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानि ABVP प्रत्याशी को 1763 वोट मिले. वहीं, NSUI प्रत्याशी के लिए 1279 स्टूडेंट ने वोट किया. SAD के स्टूडेंट विंग SOI के कैंडिडेट को 1135 वोट मिले हैं.
सतेंदर चौहान / पंकज जैन