नशे ने खत्म किया पूरा परिवार...पिता और 5 बेटों की हो चुकी है मौत, छठे ने भी तोड़ा दम

लुधियाना जिले के जगराओं क्षेत्र में नशे ने एक पूरे परिवार को तबाह कर दिया है. गांव शेरेवाल में 25 वर्षीय जसवीर सिंह की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई. इससे पहले इसी परिवार के पिता और पांच भाइयों की भी नशे के कारण जान जा चुकी है. अब घर में बची बुजुर्ग मां छिंदर कौर पुलिस से अपने बच्चों के लिए न्याय की गुहार लगा रही हैं.

Advertisement
नशे ने खत्म किया परिवार...पिता और 5 बेटों के बाद छठे ने भी तोड़ा दम (Photo: ITG) नशे ने खत्म किया परिवार...पिता और 5 बेटों के बाद छठे ने भी तोड़ा दम (Photo: ITG)

कमलजीत संधू

  • लुधियाना,
  • 20 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

पंजाब में नशे की समस्या एक बार फिर भयावह सच्चाई के रूप में सामने आई है. यहां लुधियाना जिले में जगराओं के सिधवां बेट ब्लॉक के गांव शेरेवाल से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां के 25 साल के युवक जसवीर सिंह की नशे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई.

 जसवीर सिंह के घर गई तो घर की हालत बहुत खराब है. सबसे बुरी और हैरान करने वाली बात यह है कि इस घर में मृतक जसवीर सिंह के पांच अन्य भाई और उनके पिता पहले ही नशे के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं और अब घर में मौजूद मृतक की मां छिंदर कौर , दो बहुओं, दो पोते और एक पोती के साथ अपने परिवार के लिए न्याय की मांग कर रही हैं.

Advertisement

एक-एक कर गई सबकी जान

इस मौके पर जब मृतक जसवीर सिंह के परिजनों और ग्रामीणों ने बातचीत की गई तो पता चला कि मृतक जसवीर सिंह के पिता मुख्तियार सिंह का 2012 में ज्यादा शराब पीने के कारण एक्सीडेंट हो गया था और उसके बाद उसी साल एक भाई की भी नशे के कारण मौत हो गई थी.

उसके बाद 2021 से जनवरी 2026 तक मृतक मुख्तियार सिंह के पांच अन्य लड़कों की नशे के कारण एक-एक करके मौत हो गई. जिसके चलते इस परिवार में अब केवल एक बूढ़ी मां छिंदर कौर ही बची है. जो अपने बच्चों के लिए पुलिस से न्याय की मांग कर रही है.

'इलाके में खुलेआम बिकता है नशा'

इस मौके पर इस परिवार के परिजनों और ग्रामीणों ने कहा कि हमारे इलाके में खुलेआम नशा बिकता है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती. जिसके चलते हर दिन एक मौत हो रही है. पुलिस ने कल जसवीर सिंह की मौत के बाद एक महिला समेत एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. वे अब पुलिस से न्याय की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

इस मौके पर जब गिद्दड़विंडी पुलिस चौकी के प्रभारी राजविंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मृतक जसवीर सिंह की मौत नशे की लत से हुई है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुष्टि होगी. फिलहाल पुलिस ने एक महिला और एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि, अब जिस महिला पर ड्रग्स बेचने का मामला दर्ज किया गया है, इस महिला के पति को भी ड्रग्स बेचने के आरोप में 9 जनवरी को जेल भेज दिया गया था.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement