पंजाब: तरनतारण में ब्यास नदी में डूबे चार नाबालिग, दो की मौत, 2 लापता

तरनतारण में ब्यास नदी में नहाते समय चार नाबालिग डूब गए. इस हादसे में दो लड़कों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की तलाश अभी जारी है. मृतकों की पहचान अर्शदीप सिंह और जसपाल सिंह के रूप में हुई है, दोनों की उम्र 17 वर्ष थी. दो अन्य लड़कों की तलाश देर शाम तक जारी थी.

Advertisement

aajtak.in

  • तरनतारण,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

पंजाब के तरनतारण में रविवार को ब्यास नदी में नहाते समय चार नाबालिग डूब गए. इस दर्दनाक हादसे में दो लड़कों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की तलाश अभी जारी है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अर्शदीप सिंह और जसपाल सिंह के रूप में हुई है, दोनों की उम्र 17 वर्ष थी. ये सभी लड़के अपने दोस्तों के साथ गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में नहाने गए थे लेकिन नहाते वक्त वो गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया. तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया. घंटों की मशक्कत के बाद अर्शदीप और जसपाल के शव नदी से बरामद कर लिए गए.

हालांकि, दो अन्य लड़कों की तलाश देर शाम तक जारी थी. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि नदी में बहाव तेज होने के कारण खोज अभियान में मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन पूरी ताकत से प्रयास किए जा रहे हैं ताकि लापता किशोरों को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके.

घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. मृतकों के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में नदी किनारे मौजूद हैं और लापता बच्चों के लिए दुआ कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि वो सावधानी बरतें और किसी भी तरह की गतिविधि के लिए नदी के खतरनाक हिस्सों से दूर रहें. गौरतलब है कि ब्यास नदी में गर्मी के मौसम में नहाने की घटनाएं आम हो जाती हैं, लेकिन अक्सर सुरक्षा उपायों की कमी के चलते इस तरह के हादसे सामने आते हैं. 

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement