कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने विदेश मंत्री पर आरोप लगाया कि उनकी वजह से आतंकवादी बच निकले. उन्होंने कहा, "विदेश मंत्री जी आपकी लापरवाही जो जान बूझकर आपने किया है उससे देश का नुकसान हुआ है. ये आतंकवादी बच गए हैं.". तिवारी ने यह भी कहा कि कांग्रेस पर पाकिस्तान समर्थक होने के आरोप निराधार हैं और राजनीतिक भाषा में डीएनए जैसे शब्दों का प्रयोग बंद होना चाहिए.